Urban Company IPO GMP: आईपीओ खुलने से पहले जीएमपी 34% उछला, जानें प्राइस बैंड और बाकी डिटेल्स

Urban Company IPO GMP: अर्बन कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल 10 सितंबर से खुलने वाला है। हालांकि आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की काफी मांग देखी जा रही है। मार्केट ऑब्जर्वर के मुताबिक, अर्बन कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) मंगलवार 9 सितंबर को उछाल 34% पर पहुंच गया

अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 9:48 AM
Story continues below Advertisement
Urban Company IPO GMP: अर्बन कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर को हो सकता है

Urban Company IPO GMP: अर्बन कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल 10 सितंबर से खुलने वाला है। हालांकि आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की काफी मांग देखी जा रही है। मार्केट ऑब्जर्वर के मुताबिक, अर्बन कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) मंगलवार 9 सितंबर को उछाल 34% पर पहुंच गया। यानी ग्रे मार्केट इस IPO के लिस्टिंग पर करीब 34 प्रतिशत मुनाफे की संभावना देख रहा है।

गुरुग्राम मुख्यालय वाली इस नलाइन सर्विस मार्केटप्लेस ने आईपीओ के लिए 98 से 103 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस ऑफर के जरिए कंपनी 1,900 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। यह आईपीओ 12 सितंबर 2025 को बंद होगा। निवेशक न्यूनतम 145 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 14,790 करोड़ रुपये होगा।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

मार्केट ऑब्जर्वर्स के मुताबिक, अर्बन कंपनी का शेयर अनऑफिशियल ग्रे मार्केट में 35 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यह लिस्टिंग के समय करीब 34% तक के गेन का संकेत देता है।


Urban Company IPO: आईपीओ का स्ट्रक्चर

अर्बन कंपनी के IPO में 472 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं कंपनी के मौजूदा निवेशकों की ओर से करीब 1,428 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) लाया जाएगा। ओएफएस के तहत अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले प्रमुख शेयरधारकों में एक्सेल इंडिया, एलिवेशन कैपिटल, बेसेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स II लिमिटेड, इंटरनेट फंड वी प्राइवेट लिमिटेड और VYC11 लिमिटेड शामिल हैं।

कंपनी ने बताया कि IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से मार्केटिंग कैंपेन और टेक्नोलॉजी अपग्रेड पर किया जाएगा।

Urban Company IPO: कंपनी का बिजनेस मॉडल

अर्बन कंपनी की शुरुआत 2014 में UrbanClap नाम से हुई थी। आज यह भारत का सबसे बड़ा होम और ब्यूटी सर्विस प्लेटफॉर्म बन चुका है। कंपनी की सेवाओं में ब्यूटी ट्रीटमेंट, मसाज, सफाई, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल वर्क और कई घरेलू सेवाएं शामिल हैं।

प्लेटफॉर्म पर फिलहाल 48,000 से अधिक एक्टिव सर्विस प्रोफेशनल्स मौजूद हैं। कंपनी के रेवेन्यू का लगभग 90% हिस्सा भारत से आता है। भारत के अलावा कंपनी की मौजूदगी यूएई, सऊदी अरब और सिंगापुर में भी है।

अर्बन कंपनी का मुकाबला हाउसजॉय (Housejoy) और सुलेखा (Sulekha) जैसे प्लेटफॉर्म्स से है। लेकिन स्मार्टफोन और इंटरनेट की बढ़ती पहुंच के चलते कंपनी ने तेजी से स्केल हासिल किया है।

Urban Company IPO: 17 सितंबर को हो सकती है लिस्टिंग

अर्बन कंपनी के आईपीओ के लिए बोली बंद होने के बाद 15 सितंबर को इसके शेयरों का अलॉटमेंट होगा। वहीं 17 सितंबर को इसकी बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Urban Company IPO: अर्बन कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए या नहीं? लेटेस्ट GMP के साथ जानिए रिस्क

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

Tags: #IPO

First Published: Sep 09, 2025 9:45 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।