US-China trade : अमेरिकी और चीन के बीच ट्रेड डील पर सहमति बन गई है। फिलहाल 90 दिनों के लिए अमेरिका ने टैरिफ 145 फीसदी से घटाकर 30 फीसदी किया है। वहीं चीन भी टैरिफ घटाकर 10 फीसदी करेगा। US-चीन के बीच ट्रेड डील संपन्न होने के कगार पर है। इस डील के तहत दोनों देश 8-9 अप्रैल से लागू प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम करेंगे। US पर लगाए अतिरिक्त टैरिफ में बदलाव करेंगे। US चीन पर लगाए टैरिफ कम करेगा। US पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ की समीक्षा की जाएगी। चीन भी अतिरिक्त Ad Valorem रेट में कटौती करेगा। चीन अतिरिक्त Ad Valorem रेट घटाकर 10 फीसदी करेगा।
