Get App

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का इंडियन स्टॉक मार्केट पर पड़ेगा क्या असर?

रिपब्लिकन पार्टी की पॉलिसी बिजनेस को बढ़ावा देने वाली रही है। डेमोक्रेटिक पार्टी का झुकाव संपत्ति के डिस्ट्रिब्यूशन पर रहा है। चुनावों के नतीजों से अनिश्चितता बढ़ती दिख रही है। इसका संकेत अमेरिकी में बॉन्ड यील्ड में उछाल से मिलता है। अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स में कमी के बावजूद बॉन्ड यील्ड पिछले महीने 4.1 फीसदी पर पहुंच गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2024 पर 3:30 PM
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का इंडियन स्टॉक मार्केट पर पड़ेगा क्या असर?
रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से कड़ी टक्कर मिल रही है।

अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होगी। नए राष्ट्रपति का कार्यकाल अगले 4 साल के लिए होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का असर इंडियन स्टॉक मार्केट्स पर पड़ेगा। खासकर ऐसे वक्त जब दूसरी तिमाही में कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ कमजोर रही है। इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कांटे की टक्कर दिख रही है। रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से कड़ी टक्कर मिल रही है।

चुनावी नतीजों को लेकर तस्वीर साफ नहीं

रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) की पॉलिसी बिजनेस को बढ़ावा देने वाली रही है। डेमोक्रेटिक पार्टी का झुकाव संपत्ति के डिस्ट्रिब्यूशन पर रहा है। चुनावों के नतीजों से अनिश्चितता बढ़ती दिख रही है। इसका संकेत अमेरिकी में बॉन्ड यील्ड में उछाल से मिलता है। अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स में कमी के बावजूद बॉन्ड यील्ड पिछले महीने 4.1 फीसदी पर पहुंच गई। अमेरिकी डॉलर में मजबूती आई है। इसकी वजह यह है कि अनिश्चितता को देखते हुए निवेशक सुरक्षित माने जाने वाले एसेट में निवेश कर रहे हैं।

इंडियन मार्केट्स में भी उतारचढ़ाव बढ़ने के संकेत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें