अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होगी। नए राष्ट्रपति का कार्यकाल अगले 4 साल के लिए होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का असर इंडियन स्टॉक मार्केट्स पर पड़ेगा। खासकर ऐसे वक्त जब दूसरी तिमाही में कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ कमजोर रही है। इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कांटे की टक्कर दिख रही है। रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से कड़ी टक्कर मिल रही है।
