Get App

US फेड ने बाजार को किया निराश, भू-राजनीतिक तनाव भी बढ़ा, निफ्टी-सेंसेक्स में गिरावट की उम्मीद

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है निकट भविष्य में बाजार की दिशा भू-राजनीतिक घटनाओं और तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव से तय होगी। US फेड ने बाजार को निराश कियालहै। भू-राजनीतिक तनाव भी बढ़ा है। ऐसे में निफ्टी-सेंसेक्स में गिरावट की उम्मीद दिख रही है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 9:02 AM
US फेड ने बाजार को किया निराश, भू-राजनीतिक तनाव भी बढ़ा, निफ्टी-सेंसेक्स में गिरावट की उम्मीद
Nifty Trend : सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी 25,000 अंक से नीचे कंसोलीडेट हुआ,जो ऊपरी स्तरों पर निवेशकों की हिचकिचाहट को दर्शाता है

इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में 19 जून के कारोबार में कमजोरी देखने को मिल सकती है। फेडरल रिजर्व ने अपनी प्रमुख बेंचमार्क लेंडिंग रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, फेडरल रिजर्व का यह कदम काफी हद तक उम्मीद के मुताबिक ही रहा है। लेकिन इस फैसले से बाजारों को निराशा हुई है।

इसके अलावा किसी नए और अहम घरेलू ट्रिगर के अभाव को देखते हुए, मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि भू-राजनीतिक संकेत बाजारों दिशा तय करेंगे। लेमन मार्केट्स डेस्क के सतीश चंद्र अलूरी का कहना है निकट भविष्य में बाजार की दशा और दिशा भू-राजनीतिक घटनाएं और तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव से प्रभावित रहेगी।

इसके अलावा, ईरान ने इजराइल पर एक नए हमले में कई हाइपरसोनिक मिसाइलें लॉन्च की हैं। स्टेट टीवी ने बताया कि उसकी फतेह हाइपरसोनिक मिसाइलों ने "इज़राइल की हवाई सुरक्षा छतरी को सफलतापूर्वक भेद दिया है।" इस बीच, इज़राइल की सेना ने कहा कि उसने ईरान से लॉन्च की गई नई मिसाइलों का पता लगाया है,साथ ही कहा कि उसका डिफेंस सिस्टम खतरे को रोकने के लिए काम कर रहा है।

आज सुबह कुछ देर पहले GIFT निफ्टी वायदा 70 अंक या 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,740 पर कारोबार कर रहा था। इससे सेंसेक्स-निफ्टी के कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली थी। मेटल और आईटी शेयरों में गिरावट आई थी और ब्रॉडर मार्केट में भी कमजोरी का रुख देखने को मिला था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें