US Fed Rate Cut: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में लगातार तीसरी बार कटौती का ऐलान किया है। दिसंबर में ब्याज दरों में उम्मीद के मुताबिक 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है। फेडरल रिजर्व ने फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक में यह निर्णय लिया। इस कटौती के बाद ब्याज दर 4.5%-4.75% से घटकर 4.25%-4.5% के टारगेट रेंज पर आ गई है। इसके पहले सितंबर 2024 में ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई थी। यह पिछले चार सालों में हुई पहली कटौती थी। इसके अलावा, नवंबर में भी ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की गई थी।