Get App

US Fed Rate Cut: फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर नहीं बदलीं बेंचमार्क ब्याज दरें, 4.25-4.5% पर ही बरकरार

US Fed Rate Cut: नीतिगत अनिश्चितता के बीच अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने इंतजार करो और देखो वाली अप्रोच जारी रखी है। फेडरल रिजर्व ने आखिरी बार और लगातार तीसरी बार दिसंबर 2024 में ब्याज दरों में कटौती की थी। यह कटौती 25 बेसिस पॉइंट्स की रही थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 07, 2025 पर 11:52 PM
US Fed Rate Cut: फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर नहीं बदलीं बेंचमार्क ब्याज दरें, 4.25-4.5% पर ही बरकरार
इससे पहले मार्च की मीटिंग में भी फेडरल रिजर्व ने प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था।

US Fed Rate Cut: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इन्हें 4.25-4.5 प्रतिशत पर ही बरकरार रखा गया है। फेडरल रिजर्व ने फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक में यह फैसला लिया। फेड की ओर से ब्याज दरों में बदलाव न किए जाने की ही एक्सपर्ट्स उम्मीद जता रहे थे।

नीतिगत अनिश्चितता के बीच अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने इंतजार करो और देखो वाली अप्रोच जारी रखी है। इस बार, FOMC ने कहा कि वह अपने ड्यूअल मैनडेट के दोनों पक्षों के जोखिमों को लेकर सजग है और उसका मानना ​​है कि उच्च बेरोजगारी और उच्च महंगाई का जोखिम बढ़ गया है।

जनवरी और मार्च की मीटिंग में भी नहीं हुआ था कोई बदलाव

इससे पहले मार्च की मीटिंग में भी फेडरल रिजर्व ने प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। जनवरी की मीटिंग में भी फेड फंड रेट्स को जस का तस छोड़ा गया था। जनवरी की मीटिंग में फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा था कि जब तक महंगाई और रोजगार के आंकड़े उचित नहीं हो जाते, तब तक दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें