Get App

US Markets : इक्विटी बिकवाली बढ़ने से करेक्शन जोन में फिसला टेक हैवी नैस्डैक, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

शुक्रवार को टेक्नोलॉजी आधारित इंडेक्स नैस्डैक में लगभग 3 फीसदी की गिरावट आई। अमेरिका के ताजे रोजगार आंकड़ों से यह चिंता बढ़ गई कि क्या अर्थव्यवस्था को मंदी की ओर जाने से रोकने के लिए फेडरल रिजर्व को अपनी अगली बैठक में ब्याज दरों में भारी कटौती करनी होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 03, 2024 पर 12:22 PM
US Markets : इक्विटी बिकवाली बढ़ने से करेक्शन जोन में फिसला टेक हैवी नैस्डैक, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय
पिछले महीने आए टेस्ला और अल्फाबेट के निराशाजनक नतीजों ने महंगे वैल्युएशन से जुड़ी चिंता बढ़ा दी है। साथ ही, इस बात की भी चिंता हो सकती है कि उम्मीद से कमज़ोर नतीजे अर्थव्यवस्था में व्यापक मंदी का संकेत हो सकते हैं

US Markets : टेक्नोलॉजी कंपनियों की आय और सुस्त पड़ती अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता के कारण शुक्रवार को नैस्डैक कम्पोजिट इंडेक्स में भारी गिरावट आई। जिससे यह जुलाई के आरंभ में दर्ज रिकॉर्ड ऊंचाई से 10% की गिरावट की ओर बढ़ता दिखा। बता दें कि बाजार सहभागियों द्वारा आमतौर पर 10 फीसदी की गिरावट को "करेक्शन" कहा जाता है।

अमेरिका के ताजे रोजगार आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

शुक्रवार को टेक-हैवी इंडेक्स नैस्डैक में करीब 3 फीसदी की गिरावट आई, क्योंकि अमेरिका के ताजे रोजगार आंकड़ों से यह चिंता बढ़ गई कि क्या अर्थव्यवस्था को मंदी की ओर जाने से रोकने के लिए फेडरल रिजर्व को अपनी अगली बैठक में ब्याज दरों में भारी कटौती करनी होगी। अमेज़ॅन और इंटेल के निराशाजनक नतीजों ने भी निवेशकों को डरा दिया है।

नैस्डैक 10 जुलाई के अपने रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर 18,647.45 अंक से 10.4 फीसदी गिर चुका है। किसी इंडेक्स या स्टॉक में आमतौर पर तब करेक्शन माना माना जाता है जब वह अपने पिछले रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर से 10 फीसदी या उससे ज्यादा नीचे बंद होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें