Get App

"मैंने अपने पत्ते निकाले, तो चीन हो जाएगा खत्म", डोनाल्ड ट्रंप ने ड्रैगन को दी खुली धमकी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक बार फिर चीन के साथ चल रहे ट्रेड वार को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि उनके पास ऐसी “अद्भुत चालें” हैं, जिनका इस्तेमाल किया जाए तो चीन “तबाह” हो सकता है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि फिलहाल वे उन कार्ड्स को इस्तेमाल नहीं करना चाहते

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 2:45 PM
"मैंने अपने पत्ते निकाले, तो चीन हो जाएगा खत्म", डोनाल्ड ट्रंप ने ड्रैगन को दी खुली धमकी
ट्रंप ने चीन की ‘रेयर अर्थ पॉलिसी’ को भी निशाना बनाया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक बार फिर चीन के साथ चल रहे ट्रेड वार को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और चीन, दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं और वे भविष्य में अच्छे संबंधों की ओर बढ़ेंगे। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि उनके पास ऐसी “अद्भुत चालें” हैं, जिनका इस्तेमाल किया जाए तो चीन “तबाह” हो सकता है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि फिलहाल वे उन कार्ड्स को इस्तेमाल नहीं करना चाहते।

व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रंप ने दावा किया कि मौजूदा ट्रेड वार में अमेरिका की स्थिति चीन से कहीं अधिक मजबूत है। उन्होंने कहा, “हमारा चीन के साथ बहुत अच्छा रिश्ता होगा… उनके पास कुछ कार्ड्स हैं, लेकिन हमारे पास कई अद्भुत कार्ड्स हैं। मैं उन कार्ड्स को खेलना नहीं चाहता, अगर मैं ऐसा करूं तो चीन बर्बाद हो जाएगा। लेकिन मैं ऐसा नहीं करने जा रहा।”

ट्रंप के इन बयानों से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वे किस “कार्ड्स” की ओर इशारा कर रहे थे। वह आर्थिक ताकत की बात कर रहे थे, राजनीतिक असर की या फिर किसी दूसरे चीज की।

ट्रंप ने यह भी बताया कि हाल ही में उनकी बातचीत चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई थी और वे निकट भविष्य में चीन का दौरा करने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “संभव है कि इस साल के भीतर या उसके तुरंत बाद हम चीन जाएं।” बता दें कि पिछले महीने शी जिनपिंग ने ट्रंप को चीन आने का निमंत्रण दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें