अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक बार फिर चीन के साथ चल रहे ट्रेड वार को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और चीन, दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं और वे भविष्य में अच्छे संबंधों की ओर बढ़ेंगे। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि उनके पास ऐसी “अद्भुत चालें” हैं, जिनका इस्तेमाल किया जाए तो चीन “तबाह” हो सकता है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि फिलहाल वे उन कार्ड्स को इस्तेमाल नहीं करना चाहते।
