Get App

US Markets Crash: अमेरिकी शेयर बाजार में कोहराम, आई 2025 की सबसे बड़ी गिरावट, डाउ जोंस 650 अंक टूटा

US Stock Markets Crash: अमेरिकी शेयर बाजारों में सोमवार 3 मार्च को क्रैश हो गए। वॉल स्ट्रीट पर 2025 की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलानों और कमजोर आर्थिक आंकड़ों के चलते निवेशकों ने जमकर बिकवाली की। सोमवार को S&P 500 इंडेक्स लगभग 1.8% गिर गया, जो इसमें दिसंबर के बाद आई सबसे बड़ी गिरावट है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 04, 2025 पर 9:17 AM
US Markets Crash: अमेरिकी शेयर बाजार में कोहराम, आई 2025 की सबसे बड़ी गिरावट, डाउ जोंस 650 अंक टूटा
US Stock Markets Crash: ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर मंगलवार 4 मार्च से 25% टैरिफ लागू करने का ऐलान किया है

US Stock Markets Crash: अमेरिकी शेयर बाजारों में सोमवार 3 मार्च को क्रैश हो गए। वॉल स्ट्रीट पर 2025 की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलानों और कमजोर आर्थिक आंकड़ों के चलते निवेशकों ने जमकर बिकवाली की। सोमवार को S&P 500 इंडेक्स लगभग 1.8% गिर गया, जो इसमें दिसंबर के बाद आई सबसे बड़ी गिरावट है। इसके साथ ही S&P 500 इंडेक्स का रिटर्न अब मौजूदा साल में नेगेटिव हो गया है। दूसरी ओर डाउ जोंस 650 अंक टूटकर बंद हुआ। हालांकि इंट्राडे में यह एक समय 800 अंकों तक गिर गया था। टेक शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली, जिसके चलते NASDAQ कंपोजिट इंडेक्स 2.7% तक गिर गया। AI चिप्स इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी NVIDIA के शेयरों में 8% की गिरावट देखने को मिली।

अमेरिकी शेयर बाजार सुबह के सत्र में लगभग स्थिर बने रहे, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद अचानक गिरावट आ गई। ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर मंगलवार 4 मार्च से 25% टैरिफ लागू करने का ऐलान किया। इससे उन निवेशकों की उम्मीदें टूट गईं, जो इस टैरिफ से बचने के लिए अंतिम समय में कोई सौदा होने की संभावना देख रहे थे।

ट्रंप ने कहा, "अब मैक्सिको और कनाडा के लिए कोई जगह नहीं है। 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होंगे, लेकिन सबसे अहम बात यह है कि कल से कनाडा और मैक्सिको पर 25% टैरिफ प्रभावी हो जाएगा। साथ ही, चीन पर भी 10% अतिरिक्त टैरिफ लागू होगा।"

ट्रंप के ऐलानों के अलाना कमजोर आर्थिक आंकड़ों ने भी निवेशकों के मनोबल को कमजोर किया है। रियल एस्टेट सेक्टर में गिरावट, बेरोजगारी के बढ़ते क्लेम और व्यक्तिगत खर्च में कमी जैसी खबरों ने निवेशकों की चिंताओं को बढ़ा दिया। यहां तक कि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भी सोमवार को तेज गिरावट देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें