US Stock Markets Crash: अमेरिकी शेयर बाजारों में सोमवार 3 मार्च को क्रैश हो गए। वॉल स्ट्रीट पर 2025 की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलानों और कमजोर आर्थिक आंकड़ों के चलते निवेशकों ने जमकर बिकवाली की। सोमवार को S&P 500 इंडेक्स लगभग 1.8% गिर गया, जो इसमें दिसंबर के बाद आई सबसे बड़ी गिरावट है। इसके साथ ही S&P 500 इंडेक्स का रिटर्न अब मौजूदा साल में नेगेटिव हो गया है। दूसरी ओर डाउ जोंस 650 अंक टूटकर बंद हुआ। हालांकि इंट्राडे में यह एक समय 800 अंकों तक गिर गया था। टेक शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली, जिसके चलते NASDAQ कंपोजिट इंडेक्स 2.7% तक गिर गया। AI चिप्स इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी NVIDIA के शेयरों में 8% की गिरावट देखने को मिली।
