Moody’s on US Tariff : रेटिंग एजेंसी मूडिज का कहना है कि US टैरिफ का भारत पर असर कम होगा। दोनों देशों के बीत द्विपक्षीय ट्रेड डील से आगे टैरिफ घट सकता है। Moody’s का कहना है कि भारत में काफी दम है। इस पर टैरिफ का असर कम होगा। US टैरिफ से भारत का एक्सपोजर कम है। भारत का एक्सपोर्ट काफी डायवर्सिफाइड है। ट्रेड डायवर्जन का फायदा मिलने में काफी साल लगेंगे। भारत में ग्लोबल कैपिटल को आकर्षित करने का दम है। इमर्जिंग मार्केट में भारत की स्थिति अच्छी है। G-20 इकोनॉमी में भारत की GDP ग्रोथ सबसे ज्यादा रहनी संभव है।