बाजार में दूसरे दिन बुल्स का दम दिख रहा है। सेंसेक्स 900 प्वाइंट उछलकर 75000 के पार निकला है। निफ्टी भी 20 DEMA की बाधा पार करके 22800 के अहम लेवल को पार करने को बेताब है। इधर ICICI, HDFC बैंक के बलबूते बैंक निफ्टी भी 49,000 के ऊपर कामकाज कर रहा है। मिडकैप और स्मॉल कैप भी कमाल कर रहे हैं। बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिल रही है। सभी सेक्टर हरे निशान में कामकाज कर रहे है। रियल्टी, ऑटो, मेटल इंडेक्स 2% चढ़े है।