Get App

ब्रोकरेज के बुलिश रिपोर्ट से VARUN BEVERAGES 4% से ज्यादा भागा, इन कंज्यूमर शेयरों में भी दिखी चौतरफा तेजी

कंज्यूमर शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। DAM CAPITAL की बुलिश रिपोर्ट से VARUN BEVERAGES भी 4 परसेंट से ज्यादा भागा है। साथ ही दूसरे कंज्यूमर शेयरों में भी रौनक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 2:54 PM
ब्रोकरेज के बुलिश रिपोर्ट से VARUN BEVERAGES 4%  से ज्यादा भागा, इन कंज्यूमर शेयरों में भी दिखी चौतरफा तेजी
ब्रोकरेज फर्म DAM CAP ने VARUN BEVERAGES पर खरीद की राय देते हुए इसके लिए 670 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

बाजार में दूसरे दिन बुल्स का दम दिख रहा है। सेंसेक्स 900 प्वाइंट उछलकर 75000 के पार निकला है। निफ्टी भी 20 DEMA की बाधा पार करके 22800 के अहम लेवल को पार करने को बेताब है। इधर ICICI, HDFC बैंक के बलबूते बैंक निफ्टी भी 49,000 के ऊपर कामकाज कर रहा है। मिडकैप और स्मॉल कैप भी कमाल कर रहे हैं। बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिल रही है। सभी सेक्टर हरे निशान में कामकाज कर रहे है। रियल्टी, ऑटो, मेटल इंडेक्स 2% चढ़े है।

वहीं कंज्यूमर शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। DAM CAPITAL की बुलिश रिपोर्ट से VARUN BEVERAGES भी 4 परसेंट से ज्यादा भागा है। साथ ही दूसरे कंज्यूमर शेयरों में भी रौनक है।

वहीं कंज्यूमर सेक्टर की दिग्गज कंपनी GODREJ CONSUMER के शेयर में आज 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी की CLSA के साथ आज इन्वेस्टर ग्रुप की मीटिंग है। इंडिया कंज्यूमर टूर में CLSA के साथ बैठक होगी। वहीं गोल्डमैन सैक्स ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए 1370 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि Q3 को छोड़कर वॉल्यूम ग्रोथ मजबूत रही है। FY26 में सबसे तेज ग्रोथ कर सकती है।

VARUN BEVERAGES पर DAM CAP

सब समाचार

+ और भी पढ़ें