Vedanta : अरबपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड अपने निवेशकों को डिविडेंड जारी कर सकती है। कंपनी ने आज 23 मार्च को कहा कि बोर्ड 28 मार्च को मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 में पांचवें अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लेगा। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा 28 मार्च 2023 को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पांचवें अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा। बता दें कि पिछले 12 महीनों में वेदांता लिमिटेड ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर 81 रुपये का डिविडेंड जारी किया है।