Get App

Vedanta पांचवें अंतरिम डिविडेंड बांटने की तैयारी में, 28 मार्च को फैसला ले सकता है बोर्ड, जानिए पूरी डिटेल

Vedanta ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा 28 मार्च 2023 को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पांचवें अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा। बता दें कि आज के कारोबार में वेदांता के शेयरों में काफी उठा-पटक देखने को मिला है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Mar 23, 2023 पर 10:58 PM
Vedanta पांचवें अंतरिम डिविडेंड बांटने की तैयारी में, 28 मार्च को फैसला ले सकता है बोर्ड, जानिए पूरी डिटेल
अरबपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड अपने निवेशकों को डिविडेंड जारी कर सकती है।

Vedanta : अरबपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड अपने निवेशकों को डिविडेंड जारी कर सकती है। कंपनी ने आज 23 मार्च को कहा कि बोर्ड 28 मार्च को मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 में पांचवें अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लेगा। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा 28 मार्च 2023 को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पांचवें अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा। बता दें कि पिछले 12 महीनों में वेदांता लिमिटेड ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर 81 रुपये का डिविडेंड जारी किया है।

आज 5 फीसदी टूटा शेयर

आज के कारोबार में वेदांता के शेयरों में काफी उठा-पटक देखने को मिला है। दरअसल, एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल कर्ज का बोझ हल्का करने के लिए वेदांता में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच सकते हैं। इसके चलते शेयरों में आज 6 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

हालांकि, बाद में कंपनी ने सफाई दी और हिस्सेदारी बेचने के फैसले से इनकार किया। कंपनी की सफाई के बाद शेयरों में कुछ रिकवरी देखी गई। अंत में यह शेयर 5.06 फीसदी फिसलकर 270.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें