Vedanta share price : वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को कॉपर का भविष्य काफी उज्ज्वल नजर आ रहा है। वे इस मेटल को नया सुपर मेटल मानते हैं। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सोना उत्पादक कंपनी बैरिक गोल्ड (Barrick Gold) के रीब्रांडिंग के कदम का हवाला देते हुए अनिल अग्रवाल ने कहा कि तांबा देश में उद्यमियों और निवेशकों को "एक बड़ा अवसर" प्रदान कर सकता है। बता दें कि बैरिक गोल्ड अपना नाम बदलकर सिर्फ बैरिक कर रही है। अग्रवाल ने बताया कि बैरिक गोल्ड अपना नाम बदल रहा है क्योंकि उसे तांबे में बड़ी संभावानाएं दिखाई दे रहा हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर तांबे की खदानों को फिर से शुरू किया जा रहा है,नए स्मेल्टर बनाए जा रहे हैं।