Vedanta Share Price: FY26 के पहले डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट फिक्स, शेयर बने रॉकेट

Vedanta Share Price: अनिल अग्रवाल की माइनिंग कंपनी वेदांता के शेयर आज मार्केट खुलते ही थोड़ी देर में दो फीसदी उछल गया। इसके शेयरों की यह तेजी इस वित्त वर्ष 2026 के पहले अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट के ऐलान के चलते आई है। चेक करें कि वेदांता कितना डिविडेंड बांट रही है और रिकॉर्ड डेट क्या है?

अपडेटेड Jun 16, 2025 पर 3:43 PM
Story continues below Advertisement
Vedanta Share Price: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता के बोर्ड की बैठक इसी हफ्ते बुधवार 18 जून को होनी है। इस बैठक में इस वित्त वर्ष 2026 के पहले अंतरिम डिविडेंड से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

Vedanta Share Price: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता के बोर्ड की बैठक इसी हफ्ते बुधवार 18 जून को होनी है। इस बैठक में इस वित्त वर्ष 2026 के पहले अंतरिम डिविडेंड से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा होगी। हालांकि इस डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट फिक्स किया जा चुका है। कंपनी ने इसके बारे में 13 जून 2025 को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी। इस ऐलान पर शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 2% उछलकर ₹467.00 पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव 0.22% की गिरावट के साथ ₹456.75 तक आ गए थे। हालांकि निचले स्तर पर खरीदारी से अच्छी रिकवरी हुई। आज यह 1.26% की बढ़त के साथ ₹463.55 पर बंद हुआ है।

Vedanta के FY26 के पहले डिविडेंड की क्या है रिकॉर्ड डेट?

अनिल अग्रवाल की माइनिंग कंपनी वेदांता ने अभी कितना डिविडेंड बांटना है, इसका फैसला तो नहीं किया है लेकिन रिकॉर्ड डेट 24 जून की फिक्स कर दी गई है। डिविडेंड को लेकर फैसला 18 जून को होगा। पिछले वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंपनी ने चार बार डिविडेंड में हर शेयर पर ₹4, ₹11, ₹20 और ₹8.5 बांटे थे। इसी हफ्ते की शुरुआत में वेदांता की एक कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने इस वित्त वर्ष 2026 के पहले अंतरिम डिविडेंड ₹10 का ऐलान किया था। चूंकि वेदांता की हिंदुस्तान जिंक में 63.42% हिस्सेदारी है और 2,67,95,48,419 शेयरों के हिसाब से इसे ₹2679.55 करोड़ डिविडेंड के रूप में मिलेंगे।।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

वेदांता के शेयर पिछले साल 16 दिसंबर 2024 को ₹527.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से पांच ही महीने में यह 31.27% फिसलकर इस साल 7 अप्रैल 2025 को ₹362.20 के भाव पर आ गया। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

Bata के सीईओ का इस्तीफा, पहली बार किसी भारतीय को मिली थी कमान

Meesho IPO: मीशो का एक बड़ा काम पूरा, NCLT ने दे दी यह मंजूरी

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।