Get App

Vedanta ने लॉन्च किया QIP इश्यू, फ्लोर प्राइस 461.26 रुपये प्रति शेयर तय

Vedanta का लक्ष्य इस QIP के माध्यम से 7000 करोड़ रुपये तक जुटाना है। जून में वेदांता के शेयरधारकों ने 8500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी थी। कंपनी ने कहा कि यह रणनीतिक कदम वेदांता के अपने कैपिटल स्ट्रक्चर को ऑप्टिमाइज करने और शेयरहोल्डर वैल्यू को बढ़ाने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 15, 2024 पर 10:25 PM
Vedanta ने लॉन्च किया QIP इश्यू, फ्लोर प्राइस 461.26 रुपये प्रति शेयर तय
वेदांता लिमिटेड ने अपने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू के लॉन्च की घोषणा की है।

माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड ने अपने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू के लॉन्च की घोषणा की है। कंपनी ने इसके लिए 461.26 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया है। कंपनी ने आज 15 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। वेदांता के शेयरों में आज 2.21 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 459.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.70 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी के स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, "हम आपको यह भी सूचित करना चाहते हैं कि इश्यू के उद्देश्य के लिए 'रेलेवेंट डेट' 15 जुलाई 2024 है, और इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस ₹ 461.26 प्रति इक्विटी शेयर है।"

वेदांता का लक्ष्य इस QIP के माध्यम से 7000 करोड़ रुपये तक जुटाना है। जून में वेदांता के शेयरधारकों ने 8500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी थी। कंपनी ने कहा कि यह रणनीतिक कदम वेदांता के अपने कैपिटल स्ट्रक्चर को ऑप्टिमाइज करने और शेयरहोल्डर वैल्यू को बढ़ाने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है, जो फाइनेंशियल ग्रोथ और स्टेबिलिटी के लिए कंपनी के कमिटमेंट को मजबूत करता है।

सीएनबीसी-टीवी18 ने 11 जुलाई को बताया कि क्यूआईपी जारी करने के लिए सिटी, जेएम फाइनेंशियल और नुवामा को संभावित बैंकर नियुक्त किया जा सकता है। क्यूआईपी भारत में सार्वजनिक रूप से ट्रेड करने वाली कंपनियों द्वारा म्यूचुअल फंड, वेंचर कैपिटल फंड, इंश्योरेंस कंपनियों और फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स जैसे इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के एक चुनिंदा ग्रुप को शेयर या कनवर्टिबल सिक्योरिटीज जारी करके फौरन फंड जुटाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक तरीका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें