माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड ने अपने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू के लॉन्च की घोषणा की है। कंपनी ने इसके लिए 461.26 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया है। कंपनी ने आज 15 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। वेदांता के शेयरों में आज 2.21 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 459.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.70 लाख करोड़ रुपये हो गया है।