Get App

वेदांता ने बताया दिवालिया जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने का पूरा प्लान, ऐसे होगा ₹12505 करोड़ का भुगतान

Jaiprakash Associates bid: वेदांता ने दिवालिया जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने के लिए ₹12,505 करोड़ की बोली लगाई है। इस डील से वेदांता के पावर और खनन कारोबार को मजबूती मिलेगी। जानिए जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने के लिए वेदांता कैसे भुगतान करेगी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 07, 2025 पर 8:29 PM
वेदांता ने बताया दिवालिया जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने का पूरा प्लान, ऐसे होगा ₹12505 करोड़ का भुगतान
वेदांता ने अदाणी ग्रुप को पछाड़ते हुए ₹12,505 करोड़ की नेट प्रेजेंट वैल्यू (NPV) वाली बोली पेश की।

Jaiprakash Associates bid: माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड ने कर्ज से दबे जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) की सफल बोली लगाई है। कंपनी ने लगभग ₹4,000 करोड़ का शुरुआती भुगतान NCLT की मंजूरी के बाद करने और शेष रकम अगले 5-6 साल में चुकाने का प्रस्ताव रखा है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस प्रक्रिया में करीब एक साल लग सकते हैं और बाकी भुगतान किस्तों में पूरा होगा।

वेदांता ने अदाणी ग्रुप को पीछे छोड़ा

वेदांता ने अदाणी ग्रुप को पछाड़ते हुए ₹12,505 करोड़ की नेट प्रेजेंट वैल्यू (NPV) वाली बोली पेश की। JAL के लेनदार बैंकों ने यह नीलामी खरीदार खोजने के लिए कराई थी। JAL के कारोबार में रियल एस्टेट, सीमेंट, पावर, होटल और सड़क परियोजनाएं शामिल हैं।

वेदांता कैसे बनी सफल बोलीदाता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें