Get App

दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया ने कहा-यह नेक्स्ट बुलरन की शुरुआत से पहले का करेक्शन है

अक्टूबर में इंडियन मार्केट में बड़ी गिरावट आई है। सिर्फ एक महीने में प्रमुख सूचकांक 7 फीसदी लुढ़क गए हैं। इसके बावजूद पिछले साल दिवाली से इस साल दिवाली के बीच स्टॉक मार्केट ने इनवेस्टर्स को अच्छा रिटर्न दिया है। दिग्गज निवेशक विजय केडिया का कहना है कि संवत 2081 में भी स्टॉक मार्केट का रिटर्न अच्छा रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2024 पर 11:26 AM
दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया ने कहा-यह नेक्स्ट बुलरन की शुरुआत से पहले का करेक्शन है
विजय केडिया ने कहा कि निवेश का मौका बेयर मार्केट में होता है। पैसा तभी बनता है, जब हम बेयर मार्केट में इनवेस्ट करते हैं।

अक्टूबर में स्टॉक मार्केट में आई गिरावट ने निवेशकों को डरा दिया है। करीब एक महीने में मार्केट के प्रमुख सूचकांक 7 फीसदी लुढ़क गए हैं। दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया की मानें तो इस करेक्शन से परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा है कि यह अगले बुलरन की शुरुआत से पहले का करेक्शन है। उन्होंने इंडियन मार्केट्स का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद जताई है। इसका मतलब है कि अक्टूबर में आई गिरावट कुछ समय के लिए है। इस गिरावट के खत्म होने पर बाजार में फिर से तेजी आएगी।

संवत 2081 में भी मार्केट का रिटर्न अच्छा रहेगा

केडिया (Vijay Kedia) ने एनडीटीवी प्रॉफिट को दिए इंटरव्यू में कहा कि नेक्स्ट बुलरन की शुरुआत से पहले मार्केट में करेक्शन जरूरी था। संवत 2080 में मार्केट का रिटर्न करीब 24-25 फीसदी रहा है। अगर अक्टूबर में मार्केट में करेक्शन नहीं आया होता तो रिटर्न ज्यादा रहता। संवत 2081 में मार्केट के संभावित रिटर्न के बारे में केडिया ने कहा कि यह 20 फीसदी तक रह सकता है। लेकिन, इससे पहले मार्केट में कंसॉलिडेशन देखने को मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ स्टॉक्स में तो 20-30 फीसदी तक की गिरावट आई है।

बेयर मार्केट में निवेश पर बनता है पैसा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें