अक्टूबर में स्टॉक मार्केट में आई गिरावट ने निवेशकों को डरा दिया है। करीब एक महीने में मार्केट के प्रमुख सूचकांक 7 फीसदी लुढ़क गए हैं। दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया की मानें तो इस करेक्शन से परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा है कि यह अगले बुलरन की शुरुआत से पहले का करेक्शन है। उन्होंने इंडियन मार्केट्स का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद जताई है। इसका मतलब है कि अक्टूबर में आई गिरावट कुछ समय के लिए है। इस गिरावट के खत्म होने पर बाजार में फिर से तेजी आएगी।
