VI FPO Listing: वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही वोडा आइडिया मार्केट में टिके रहने के लिए देश का सबसे बड़ा एफपीओ लेकर आई थी। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है। एफपीओ के तहत कंपनी ने 11 रुपये के भाव पर 16,36,36,36,363 शेयर जारी किए हैं। आज इसके शेयर दिन के आखिरी में 13.77 रुपये के भाव (Voda Idea Share Price) पर बंद हुए हैं यानी कि एफपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को 25 फीसदी का फायदा मिला है। आज इसके शेयर 12 रुपये के भाव पर खुले थे और इंट्रा-डे में 13.98 रुपये तक पहुंचे थे। इसके एफपीओ को खुदरा निवेशकों का कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था और उनके लिए आरक्षित हिस्सा महज पूरा ही भर पाया था।
VI FPO को कैसा मिला था रिस्पांस
वोडा आइडिया का 18 हजार करोड़ रुपये का एफपीओ देश में अब तक का सबसे बड़ा एफपीओ था। शुरुआती फीके रुझान के बाद क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के दम पर इस इश्यू को अच्छा सब्सक्रिप्शन हासिल हो सका। खुदरा निवेशकों का हिस्सा तो बस पूरा ही भर पाया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 19.31 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 4.54 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.01 गुना भरा है। ओवरऑल यह इश्यू 6.99 गुना सब्सक्राइब हुआ।
एफपीओ के सफल होने से अब वोडा आइडिया को बैंकों से 25 हजार करोड़ रुपये जुटाने का रास्ता मजबूत होगा। इसके अलावा 4जी और 5जी को लेकर कंपनी की स्थिति भी मजबूत होगी। इसके अलावा कंपनी को अपने सब्सक्राइबर वापस हासिल करने में भी मदद मिलेगी। एफपीओ से जुटाए गए 5720 करोड़ रुपये 5जी को लाने में होगा। हाल ही में सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में वोडा आइडिया के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने कहा था कि एफपीओ का पैसा अगले तीन साल की कैपेक्स योजना के लिए पर्याप्त है।
ब्रोकरेज का क्या है रुझान
वोडाफोन आइडिया एफपीओ की 12 रुपये पर लिस्टिंग पर स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट की वेल्थ हेड शिवानी न्याति का कहना है कि इश्यू प्राइस के मुकाबले यह थोड़ा ही ऊपर है जिससे इसमें शॉर्ट टर्म गेन के लिए बिकवाली के दबाव का संकेत मिल रहा है। हालांकि उनका यह भी कहना है कि यह अब 11 रुपये के नीचे जाएगा, ऐसा नहीं लग रहा है। चुनाव के बाद टैरिफ में बढ़ोतरी और मजबूत संकेतों के चलते इसमें फ्रेश खरीदारी दिख सकती है। एनालिस्ट ने 18 रुपये के टारगेट प्राइस पर लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगाने की सलाह दी है।
वोडाफोन आइडिया को कवर करने वाले 16 एनालिस्ट्स में 12 ने इसे सेल या इससे मिलती-जुलरी रेटिंग दी है। सिर्फ IIFL ही ने इसे ऐड रेटिंग दी है और बुल केस में इसका टारगेट प्राइस 19 रुपये फिक्स किया है। चार्ट पर इसने 200 दिनों के मूविंग एवरेज लेवल पर सपोर्ट लिया हुआ है। इसका RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) फिलहाल 53 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।