बाजार नियामक सेबी ने जेनसॉल इंजीनियरिंग के प्रमोटर्स को कंपनी में किसी भी भी अहम पद पर रहने पर रोक लगा दिया है। सेबी ने जेनसॉल में गड़बड़ियां पाए जाने पर ऐसा किया है। अब मार्केट के जानकार विजय केडिया ने 10 अहम प्वाइंट्स का जिक्र किया है जिससे आम लोग यह समझ सकते हैं कि कोई कंपनी कैसा परफॉरमेंस कर रही है और क्या वास्तव में यह यही ट्रैक पर है या बस दिखावा ही है। यहां विजय केडिया के X (पूर्व नाम Twitter) पर दिए गए उन 10 रेड फ्लैग्स के बारे में बताया जा रहा है जो घोटाले से पहले चीख-चीखकर कंपनी की स्थिति के बारे में संकेत दे देते हैं।
