Get App

Gensol जैसी और भी कंपनियां हैं स्टॉक मार्केट में, Vijay Kedia के इन 10 सूत्रों से करें पहचान

How to identify Gensol like company: जेनसॉल के शेयरों ने निवेशकों की इसने 91 फीसदी से अधिक पूंजी डुबो दी है। विजय केडिया का मानना है कि अभी भी कई ऐसे जेनसॉल हैं जिनका खुलासा नहीं हुआ है तो ऐसे में उन्होंने ऐसी कंपनियों को पहचाने के 10 सूत्र दिए हैं। उन्होंने निवेशकों को सतर्क रहने को कहा है।

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 17, 2025 पर 1:41 PM
Gensol जैसी और भी कंपनियां हैं स्टॉक मार्केट में, Vijay Kedia के इन 10 सूत्रों से करें पहचान
ऐसी कंपनी जो न्यूज कवरेज,अधिक से अधिक सोशल मीडिया पोस्ट और लगातार इंटरव्यू के जरिए मीडिया में उपस्थिति बनाए रखती है, विजय केडिया ने रेड फ्लैग में रखा है।

बाजार नियामक सेबी ने जेनसॉल इंजीनियरिंग के प्रमोटर्स को कंपनी में किसी भी भी अहम पद पर रहने पर रोक लगा दिया है। सेबी ने जेनसॉल में गड़बड़ियां पाए जाने पर ऐसा किया है। अब मार्केट के जानकार विजय केडिया ने 10 अहम प्वाइंट्स का जिक्र किया है जिससे आम लोग यह समझ सकते हैं कि कोई कंपनी कैसा परफॉरमेंस कर रही है और क्या वास्तव में यह यही ट्रैक पर है या बस दिखावा ही है। यहां विजय केडिया के X (पूर्व नाम Twitter) पर दिए गए उन 10 रेड फ्लैग्स के बारे में बताया जा रहा है जो घोटाले से पहले चीख-चीखकर कंपनी की स्थिति के बारे में संकेत दे देते हैं।

कंपनियों की सेहत से जुड़े 10 रेड फ्लैग्स

ऐसी कंपनी जो बड़ी-बड़ी बातें करती है और बड़े-बड़े वादे करती है।

ऐसी कंपनी जो न्यूज कवरेज,अधिक से अधिक सोशल मीडिया पोस्ट और लगातार इंटरव्यू के जरिए मीडिया में उपस्थिति बनाए रखती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें