55% तक बढ़ सकता है यह शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने इस कारण दी 'Buy' की सलाह, भाव ₹150 से कम

Vishal Mega Mart Shares: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड के शेयरों को ‘खरीदें (Buy)’ की रेटिंग कवर करना शुरू किया है। साथ ही इसके लिए 165 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 20% अधिक है। इसके अलावा मोतीलाल ओसवाल ने ब्रोकरेज ने शेयर का बुल केस टारगेट 210 रुपये तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 55% तक की तेजी का संकेत देता है

अपडेटेड Jul 16, 2025 पर 9:39 AM
Story continues below Advertisement
Vishal Mega Mart Shares: मोतीलाल ओसवाल ने विशाल मेगा मार्ट को एक "यूनिक रिटेलर" बताया है

Vishal Mega Mart Shares: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड के शेयरों को ‘खरीदें (Buy)’ की रेटिंग कवर करना शुरू किया है। साथ ही इसके लिए 165 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 20% अधिक है। इसके अलावा मोतीलाल ओसवाल ने ब्रोकरेज ने शेयर का बुल केस टारगेट 210 रुपये तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 55% तक की तेजी का संकेत देता है।

मोटिलाल ओसवाल का मानना है कि वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच विशाल मेगा मार्ट की रेवेन्यू ग्रोथ रेट 22.5% (CAGR) रह सकता है। बुल केस में ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्जिन को 15.2% तक बढ़ते देखा जा सकता है, जो बेस केस के मुकाबले 50 बेसिस पॉइंट अधिक है। हालांकि, ब्रोकरेज ने बेयर केस में 120 रुपये प्रति शेयर का टारगेट भी दिया है, जो मंगलवार के बंद भाव से करीब 12% की गिरावट दिखाता है।

टियर-2 और उससे आगे के भारत पर फोकस

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, देश के कुल रिटेल खर्च का करीब 74% हिस्सा देश के टियर-2 और उससे छोटे शहरों से आता है, जो अभी भी काफी हद तक अनऑर्गनाइज्ड रिटेल सेगमेंट के नियंत्रण में है। लेकिन अब ब्रांड जागरूकता, ऑर्गनाइज्ड रिटेल की पहुंच और बेहतर क्वालिटी वाले उत्पादों की मांग बढ़ने से, अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी ऑर्गनाइज्ड रिटेल की मांग तेजी से बढ़ रही है। ब्रोकरेज ने कहा कि विशाल मेगा मार्ट ऐसे ही बढ़ते कंज्म्पशन और आकांक्षाओं वाले भारत का प्रतिनिधित्व करता है।


"यूनिक रिटेलर"

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में विशाल मेगा मार्ट को एक "यूनिक रिटेलर" बताया है। इसके पीछे कई कारण भी बताए हैं-

- कंपनी के पास 696 स्टोर है जो 458 शहरों में फैले हैं, खासतौर से टियर-2+ बाजारों में इसकी मजबूत उपस्थिति है

- कंपनी के प्रोडक्ट अच्छे तरीके से डायवर्सिफाई है, जिसमें अपैरल (44%), जनरल मर्चेंडाइज और FMCG (28%) शामिल हैं

- इसका करीब 73 फीसदी रेवेन्यू प्राइवेट ब्रांड्स से आता है, जो अफोर्डेबल और मजबूत ब्रांडिंग दिखाता है

- इसका बिजनेस मॉडल इंडस्ट्री के सबसे कम लागत स्ट्रक्चर में से एक है

मुख्य जोखिम और चिंताएं

हालांकि ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि कंपनी के लिए कुछ जोखिम भी मौजूद हैं-

- 73% राजस्व देने वाले प्राइवेट ब्रांड्स के लिए थर्ड-पार्टी वेंडर्स पर निर्भरता

- ऑफलाइन और ऑनलाइन वैल्यू रिटेलर्स से बढ़ता कॉम्पिटीशन

- महंगाई के जोखिम और कीमत बढ़ाने में असमर्थता

- चुनिंदा राज्यों में रेवेन्यू का अधिक कंसट्रेशन

- प्रमोटर्स और प्राइवेट इक्विटी की ओर से स्टेक सेल की संभावना, और लॉन्ग टर्म ओनरशिप को लेकर स्पष्टता की कमी

स्टॉक प्रदर्शन

विशाल मेगा मार्ट के शेयर मंगलवार को 0.38% गिरावट के साथ 137.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि, इस साल अब तक इसमें करीब 29% की बढ़त देखी गई है। कंपनी का शेयर अपने 78 रुपये के IPO प्राइस से अब तक 75% बढ़ चुका है।

यह भी पढ़ें- लंबी रेस की घोड़े हैं ये 4 स्टॉक्स? समीर अरोड़ा के फ्लैगशिप फंड ने जून में लगाया दांव, जानें क्या है खास

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।