Get App

Vishal Mega Mart के शेयर 6 दिन में 26% भागे, किस भाव तक जाएगा स्टॉक?

Vishal Mega Mart का शेयर पिछले साल दिसंबर में लिस्ट हुआ था। यह अब अपने आईपीओ प्राइस ₹79 प्रति शेयर से करीब 59 फीसदी ऊपर है। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट में घोषित इनकम टैक्स राहत के बाद कंजप्शन में उछाल से विशाल मेगा मार्ट को भी फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2025 पर 10:21 PM
Vishal Mega Mart के शेयर 6 दिन में 26% भागे, किस भाव तक जाएगा स्टॉक?
Vishal Mega Mart के शेयरों में आज 4 फरवरी को 8.76 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई।

Vishal Mega Mart share: विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में आज 4 फरवरी को 8.76 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 125.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। यह लगातार छठा दिन है, जब कंपनी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं। इस दौरान स्टॉक में करीब 26 फीसदी की जबरदस्त रैली आ चुकी है। स्टॉक ने आज 126.85 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई को छू लिया। इसका 52-वीक लो 96.71 रुपये है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 56,561 करोड़ रुपये हो गया है।

IPO प्राइस से 59 फीसदी ऊपर

विशाल मेगा मार्ट का शेयर पिछले साल दिसंबर में लिस्ट हुआ था। यह अब अपने आईपीओ प्राइस ₹79 प्रति शेयर से करीब 59 फीसदी ऊपर है। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट में घोषित इनकम टैक्स राहत के बाद कंजप्शन में उछाल से विशाल मेगा मार्ट को भी फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Vishal Mega Mart पर ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें