Vishal Mega Mart share: विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में आज 4 फरवरी को 8.76 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 125.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। यह लगातार छठा दिन है, जब कंपनी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं। इस दौरान स्टॉक में करीब 26 फीसदी की जबरदस्त रैली आ चुकी है। स्टॉक ने आज 126.85 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई को छू लिया। इसका 52-वीक लो 96.71 रुपये है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 56,561 करोड़ रुपये हो गया है।