Vishnu Prakash IPO Listing: तगड़े सब्सक्राइब के बाद धांसू लिस्टिंग, 65% प्रीमियम पर शेयरों की शुरुआत

Vishnu Prakash IPO Listing: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया (Vishnu Prakash R Punglia) के आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और अब आज इसकी मार्केट में एंट्री हुई है। इसका आईपीओ 87 गुना से अधिक भरा था। इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर ही जारी हुए हैं। जानिए इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैसे होगा

अपडेटेड Sep 05, 2023 पर 4:17 PM
Story continues below Advertisement
Vishnu Prakash IPO Listing: विष्णु प्रकाश का 308.88 करोड़ रुपये का आईपीओ 24-28 अगस्त के बीच खुला था। आज इसकी मार्केट में एंट्री हुई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Vishnu Prakash IPO Listing: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया (Vishnu Prakash R Punglia) के आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और अब आज इसकी मार्केट में भी धांसू एंट्री हुई है। इसका आईपीओ 87 गुना से अधिक भरा था और आईपीओ निवेशकों को 99 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आज बीएसई पर इसकी 163.30 रुपये के भाव पर एंट्री हुई यानी आईपीओ निवेशकों को 65 फीसदी लिस्टिंग गेन (Vishnu Prakash Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद अब शेयरों में सुस्ती आई। दिन के आखिरी में बीएसई पर  यह 145.93 रुपये (Vishnu Prakash Share Price) पर बंद हुआ यानी कि आईपीओ निवेशक 47 फीसदी मुनाफे में हैं। कंपनी के एंप्लॉयीज और भी ज्यादा मुनाफे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 9 रुपये सस्ते में मिला है।

    Vishnu Prakash IPO को मिला का जबरदस्त रिस्पांस

    विष्णु प्रकाश का 308.88 करोड़ रुपये का आईपीओ 24-28 अगस्त के बीच खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था। सबसे तगड़ा रिस्पांस तो क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) का मिला और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 171.69 गुना भरा था। इसके बाद नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 111.03 गुना, खुदरा निवेशकों का 32.01 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 12.97 गुना भरा था। ओवरऑल यह इश्यू 87.82 गुना सब्सक्राइब हुआ था।


    आईपीओ के तहत कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 3.12 करोड़ नए शेयर जारी हुए हैं। अब इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी इक्विपमेंट/मशीनरी खरीदने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

    Uday Kotak Journey: नहीं जमा फैमिली बिजनेस तो खड़ा कर दिया तीसरा सबसे बड़ा बैंक, एक छोटे से कमरे में रखी नींव

    Vishnu Prakash के बारे में

    यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्टर प्रोजेक्ट्स को डिजाइन कर उस पर काम करती है। यह केंद्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ ऑटोनॉमस यानी स्वायत्त संस्थाओं के लिए भी प्रोजेक्ट्स तैयार करती है। इसका कारोबार देश के 9 राज्यों और 1 यूनियन टेरीटरी में फैला है। यह वाटर सप्लाई, रेलवे, रोड और सिंचाई नेटवर्क से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका शुद्ध मुनाफा लगातार बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 18.98 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था जो अगले ही वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 44.85 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 90.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Sep 05, 2023 10:03 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।