Vishwas Agri Seeds IPO Listing: गेहूं-चावल और सब्जियों के बीज तैयार करने वाली विश्वास एग्री सीड्स (Vishwas Agri Seeds) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर फीकी एंट्री हुई। यह इस वित्त वर्ष 2025 की पहली लिस्टिंग है। इसके आईपीओ को ओवरऑल 12 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 86 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 85 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन तो नहीं मिला बल्कि 1 फीसदी से अधिक पूंजी ही घट गई। लिस्टिंग के बाद शेयर और टूटे। टूटकर यह 80.75 रुपये (Vishwas Agri Seeds Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया। फिर रिकवरी तो हुई लेकिन दिन के आखिरी में यह 85 रुपये पर बंद हुआ यानी कि आईपीओ निवेशक पहले दिन 1 फीसदी से अधिक घाटे में हैं।
Vishwas Agri Seeds IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
विश्वास एग्री सीड्स का ₹25.80 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21-26 मार्च तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 12.21 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 11.57 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 30 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कॉरपोरेट ऑफिस बिल्डिंग की फर्निशिंग, सीड टेस्टिंग लैब के लिए इक्पिमेंट्स की खरीदारी, ग्रीन हाउस के सेट-अप, 129.6 किलोवॉट का रूफ टॉप सोलर मोनोक्रिस्टलाइन पैनल इंस्टॉल करने, वर्किंग कैपिटल की बढ़ी हुई जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
वर्ष 2013 में बनी विश्वास एग्री सीड्स विश्वास ब्रांड नाम से मूंगफली, सोयाबीन, गेहूं, जीरा, हरा चना, काला चना, कॉनट बैंगन, सरसों, गाजर इत्यादि के बीज तैयार कर बेचती है। इसका सीड प्रोसेसिंग यूनिट, वेयरहाउस और कोल्ड स्टोरेज फैसिलिटी गुजरात के अहमदाबाद के बावला में है। मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसने 40 से अधिक अलग-अलग प्रकार की फसलों और सब्जियों के बीज तैयार किए हैं। इसकी मौजूदगी गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में है और इसके पास फसलों के 75 से अधिक वैरायटीज हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है।
वित्त वर्ष 2021 में इसे 1.16 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में उछलकर 2.48 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 5.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 10 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 65.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में इसे 4.51 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 42.47 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।
भारत, कोरिया और जापान में नहीं होगी IPO की कमी, चीन में रह सकता है सूखा