ब्रिटेन की टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन (Vodafone) ने इंडस टावर्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी 2,800 करोड़ रुपये में बेच दी है। एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि वोडाफोन ने इंडस टावर्स में 7.92 करोड़ शेयर या 3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। इससे प्राप्त राशि में से 890 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्जदाताओं का बकाया चुकाने में किया है।