Get App

Vodafone ने Indus Towers से किया एग्जिट, 2800 करोड़ में बेची पूरी हिस्सेदारी; 890 करोड़ का बकाया चुकाया

Vodafone के पास अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली इनडायरेक्ट सब्सिडियरीज- ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और ऊषा मार्टिन टेलीमैटिक्स लिमिटेड के माध्यम से Indus Towers में 3 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वोडाफोन ने प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के माध्यम से वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में हिस्सेदारी बढ़ाई है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 10, 2025 पर 6:52 PM
Vodafone ने Indus Towers से किया एग्जिट, 2800 करोड़ में बेची पूरी हिस्सेदारी; 890 करोड़ का बकाया चुकाया
वोडाफोन ने इंडस टावर्स में 7.92 करोड़ शेयर या तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है।

ब्रिटेन की टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन (Vodafone) ने इंडस टावर्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी 2,800 करोड़ रुपये में बेच दी है। एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि वोडाफोन ने इंडस टावर्स में 7.92 करोड़ शेयर या 3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। इससे प्राप्त राशि में से 890 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्जदाताओं का बकाया चुकाने में किया है।

कंपनी ने कहा, “वोडाफोन ग्रुप ने घोषणा की है कि उसने 5 दिसंबर, 2024 को इंडस टावर्स लि. (इंडस) में अपने बाकी 7.92 करोड़ शेयरों की प्लेसिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली। यह इंडस की शेष शेयर कैपिटल का 3.0 प्रतिशत है।”

वोडाफोन के पास अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली इनडायरेक्ट सब्सिडियरीज- ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और ऊषा मार्टिन टेलीमैटिक्स लिमिटेड के माध्यम से इंडस टावर्स में 3 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Vodafone Idea में बढ़ाई हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें