Get App

Vodafone Idea Share: नतीजों से पहले 3% टूटा शेयर, 52-हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा भाव, एक साल में 60% डूबा पैसा

Muthoot Finance shares: मुथूट फाइनेंस के शेयरों में आज 14 अगस्त को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 10% तक उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गया। इसके साथ ही इसका भाव 2,799.00 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो अब इसका नया 52-वीक हाई है। मुथूट फाइनेंस के शेयरों में यह तेजी उसके उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों के बाद आया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 12:54 PM
Vodafone Idea Share: नतीजों से पहले 3% टूटा शेयर, 52-हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा भाव, एक साल में 60% डूबा पैसा
Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया का मार्च तिमाही में एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) 164 रुपये रहा

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर आज 14 अगस्त को 3 फीसदी से अधिक की गिरावट आई और शेयर का भाव अपने पिछले एक साल के नए निचले स्तर 6.12 रुपये पर पहुंच गया। यह गिरावट ऐसे समय में आई है, जब कंपनी आज अपनी जून तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने वाली है। नतीजों से पहले पिछले सात में से छह कारोबारी दिन इस टेलीकॉम शेयर में गिरावट देखने को मिली है।

वोडाफोन आइडिया पिछले काफी समय से नकदी संकट से जूझ रही है। कंपनी के ऊपर काफी कर्ज है। टेलीकॉम कंपनी ने इससे पहले जून तिमाही में 7,166 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। यह इसके पहले दिसंबर तिमाही में हुए 6,609 करोड़ के रुपये के घाटे से भी अधिक था।

वोडाफोन आइडिया का मार्च तिमाही में एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) 164 रुपये रहा, जो दिसंबर तिमाही के 163 रुपये से मामूली ज्यादा है। लेकिन यह अभी भी भारती एयरटेल के 250 रुपये और रिलायंस जियो के 208.8 रुपये से काफी पीछे है। इस बीच कंपनी के सब्सक्राइबर की संख्या में लगातार गिरावट जारी है। जून महीने में भी कंपनी ने अपने सब्सक्राइबर्स खोए हैं।

मार्च तिमाही के नतीजों के दौरान, कंपनी के मैनेजमेंट ने बताया था कि उसकी 5G रोलआउट की तैयारी अच्छी प्रगति पर है और इसे 17 राज्यों में लॉन्च किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें