Voda Idea Share Price: यूनियन टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के संकेतों पर आज वोडा आइडिया के शेयर रॉकेट बन गए। सिंधिया ने संकेत दिया कि केंद्र सरकार आने वाले हफ्तों में AGR (एडजस्टेड ग्रास रेवेन्यू) के अतिरिक्त बकाए को लेकर वोडा आइडिया की राहत सिफारिशों को अंतिम रूप दे सकता है। उनके इस संकेत पर निवेशकों की उम्मीदें बढ़ीं और वह धड़ाधड़ खरीदारी करने लगे जिससे शेयर करीब 4% उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े। हालांकि अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 2.01% की बढ़त के साथ ₹10.14 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.82% उछलकर ₹10.32 तक पहुंच गया था।
