Vodafone Idea के शेयरों में इक्विटी निवेश की चर्चा के बीच दमदार रैली देखी गई। साल के अंतिम कारोबारी दिन यह स्टॉक 20.75 फीसदी की बढ़त के साथ 16 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 23 फीसदी की तेजी के साथ 16.25 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक संकट में फंसी टेलीकॉम कंपनी के प्रमोटरों द्वारा इक्विटी निवेश की खबर के बीच निवेशकों ने स्टॉक में जमकर दांव लगाया है।
