Get App

Vodafone idea : इक्विटी निवेश की चर्चा पर 23% उछला स्टॉक, लेकिन कंपनी पर आई नई मुसीबत, क्या है मामला

Vodafone idea के स्टॉक ने 23 फीसदी की तेजी के साथ 16.25 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक संकट में फंसी टेलीकॉम कंपनी के प्रमोटरों द्वारा इक्विटी निवेश की खबर के बीच निवेशकों ने स्टॉक में जमकर दांव लगाया है। पिछले छह महीनों में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों की संपत्ति को दोगुना कर दिया है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 30, 2023 पर 2:48 PM
Vodafone idea : इक्विटी निवेश की चर्चा पर 23% उछला स्टॉक, लेकिन कंपनी पर आई नई मुसीबत, क्या है मामला
Vodafone Idea के शेयरों में इक्विटी निवेश की चर्चा के बीच दमदार रैली देखी गई।

Vodafone Idea के शेयरों में इक्विटी निवेश की चर्चा के बीच दमदार रैली देखी गई। साल के अंतिम कारोबारी दिन यह स्टॉक 20.75 फीसदी की बढ़त के साथ 16 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 23 फीसदी की तेजी के साथ 16.25 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक संकट में फंसी टेलीकॉम कंपनी के प्रमोटरों द्वारा इक्विटी निवेश की खबर के बीच निवेशकों ने स्टॉक में जमकर दांव लगाया है।

6 महीनों में दोगुना हुआ निवेशकों का पैसा

पिछले छह महीनों में वोडाफोन आइडिया के शेयरों ने निवेशकों की संपत्ति को दोगुना कर दिया है। इस दौरान स्टॉक में करीब 115 फीसदी की तेजी आई है। इसके उलट, प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 में इसी समय सीमा के दौरान 13.28 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है। 29 दिसंबर को वोडाफोन आइडिया के लिए ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़कर 175 करोड़ शेयरों पर पहुंच गया, जो एक हफ्ते के एवरेज 26 करोड़ शेयरों और मंथली एवरेज 33 करोड़ शेयर दोनों को पार कर गया।

स्टॉक में तेजी बनी कंपनी के लिए मुसीबत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें