Credit Cards

Airtel या Voda Idea? एक्सपर्ट ने बताया किस शेयर में निवेश से होगी बंपर कमाई

Voda Idea Shares: वित्तीय दबावों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के शेयरों में आज 3 फीसदी से अधिक तेजी आई। एक महीने में यह करीब 33 फीसदी मजबूत हुआ है और अब जेएम फाइनेंशियल एनालिस्ट का मानना है कि इसकी तेजी अभी थमने वाली नहीं है। हालांकि सवाल ये भी उठता है कि यह किस भाव तक जाएगा और इसमें पैसे लगाएं या एयरटेल में?

अपडेटेड Jul 03, 2024 पर 11:16 PM
Story continues below Advertisement
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने Voda Idea को अपग्रेड कर दिया है। सिटी ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 15 रुपये से बढ़ाकर 23 रुपये कर दिया है। बुल केस में इसकेशेयर 28 रुपये तक उछल सकते हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Voda Idea Shares: वित्तीय दबावों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के शेयरों में आज 3 फीसदी से अधिक तेजी आई। एक महीने में यह करीब 33 फीसदी मजबूत हुआ है और अब जेएम फाइनेंशियल एनालिस्ट का मानना है कि इसकी तेजी अभी थमने वाली नहीं है। वोडा आइडिया के शेयर आज NSE पर 2.35 फीसदी की 17.42 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 3.82 फीसदी के उछाल के साथ 17.67 रुपये के भाव (Voda Idea Share Price) तक पहुंच गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 13 जुलाई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 7.15 रुपये और पिछले महीने 28 जून 2024 को एक साल के हाई 19.18 रुपये पर था।

    ₹28 तक पहुंच सकता है Voda Idea का शेयर

    सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में जेएम फाइनेंशियल के एनालिस्ट राहुल शर्मा ने कहा कि टेक्निकल सेटअप के हिसाब से लगातार तीसरे महीने वोडा आइडिया के शेयरों की ट्रेडिंग में वॉल्यूम एक्टिविटी बढ़ी है। इसमें बुलिश संकेत दिख रहा है और अपसाइड इसमें 24-28 रुपये के टारगेट प्राइस पर पैसे लगाए जा सकते हैं। राहुल के मुताबिक टैरिफ हाइक के चलते वोडा आइडिया की वित्तीय सेहत को सपोर्ट मिलेगा। उन्होंने तो भारती एयरटेल को बेचने और वोडा आइडिया में पैसे लगाने की सलाह दे डाली है।


    इन तीन बातों पर रहेगी नजर

    एक और वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने वोडा आइडिया को अपग्रेड कर दिया है। सिटी ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 15 रुपये से बढ़ाकर 23 रुपये कर दिया है। बुल केस में इसकेशेयर 28 रुपये तक उछल सकते हैं। विदेशी ब्रोकरेज फर्म सिटी ने तीन अहम इवेंट्स पर नजर रखने को कहा है- बैंकों से कर्ज जुटाने की पहल, इंडस के बकाए को चुकता करने के लिए वोडा आइडिया में आने वाले इक्विटी निवेश और एजीआर मामले में प्रोग्रेस पर।

    ब्रोकरेज के मुताबिक बैंकों के साथ कर्ज को लेकर कंपनी बात कर रही है और इसमें कंपनी कितनी सफल होती है, इस पर नजर रहेगी। इसके अलावा इसकी यूके प्रमोटर इंडस टावर्स में हिस्सेदारी बेच रही है तो इक्विटी निवेश पर निगाहें रहेंगी। इससे मिले पैसों से इंडस टावर्स का कुछ बकाया चुकाया जा सकता है। एजीआर केस की बात करें तो सुप्रीम कोर्ट अभी इस पर सुनवाई करेगा तो इस पर भी निगाहें रहेंगी।

    Sun Pharma News: साफ-सफाई से नहीं बन रही दवाईयां! अमेरिकी नियामक ने पकड़ी गड़बड़ी

    Castrol India Shares: 9% उछलकर 8 साल के हाई पर शेयर, बेचकर निकाल लें मुनाफा या अभी और आएगी तेजी?

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।