Vodafone Idea Share Price: टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज 30 दिसंबर को 7% तक की जोरदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी को टेलीकॉम डिपार्टमेंट से मिली एक बड़ी राहत के बाद आई है। कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया ने शुक्रवार 27 दिसंबर को शेयर बाजारों को भेजे एक बयान में बताया कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने स्पेक्ट्रम नीलामी के जरिए हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए बैंक गारंटी जमा कराने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने 2012, 2014, 2015, 2016 और 2021 में आयोजित नीलामी के जरिए जीते स्पेक्ट्रम के लिए बैंक गारंटी जमा करने की शर्त माफ की है। नकदी संकट से जूझ रही वोडाफोन आइडिया के लिए यह एक बड़ी राहत है।
