Vodafone idea Shares: शेयर 80% चढ़ गया, लेकिन इससे कंपनी खुश होने की जगह परेशान हो गई। यह मामला है वोडाफोन आइडिया का, जिसके शेयर पिछले 6 महीने में करीब 80% चढ़े हैं। मार्च के बाद से तो इसने 130% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इससे वोडाफोन आइडिया के स्टॉक में पैसा लगाने वाले निवेशक काफी खुश हैं क्योंकि उन्हें तो जबरदस्त मुनाफा मिला है। लेकिन दूसरी तरफ कंपनी के मैनेजमेंट के लिए इस तेजी ने सी परेशानी बढ़ा दी है और अब वह इस समस्या की काट खोजने में लग गए हैं। यह समस्या हैं फंडिंग की।
