Vodafone Idea share: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज 13 फरवरी को करीब 7 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 2.62 फीसदी की बढ़त के साथ 8.63 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, मैनेजमेंट की पॉजिटिव टिप्पणियों ने स्टॉक के लिए सेंटीमेंट को बेहतर किया है। इसके पहले टेलीकॉम कंपनी के शेयरों में लगातार तीन दिन तक गिरावट देखी गई थी। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 61,683.58 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 19.15 रुपये और 52-वीक लो 6.60 रुपये है।
