Vodafone Idea share: कर्ज से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज 27 नवंबर को करीब 6 फीसदी तक की तेजी आई है। आज की तेजी के साथ कंपनी के शेयर पिछले तीन दिनों में करीब 20 फीसदी भाग चुके हैं। दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि केंद्रीय मंत्रिमंडल 2022 से पहले की स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए बैंक गारंटी पर छूट को मंजूरी दे सकता है। इस खबर के बीच कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 55,341 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 19.15 रुपये और 52-वीक लो 6.60 रुपये है।
