Get App

वोडाफोन आइडिया के शेयर 5% टूटे, सुप्रीम कोर्ट से आज आ सकता है बड़ा फैसला, ₹9450 करोड़ का मामला

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 6 अक्टूबर को 5% तक की तेज गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट ऐसे समय में आई है, जब सुप्रीम कोर्ट आज कंपनी के एडिशनल एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया को लेकर दाखिल याचिका पर महत्वपूर्ण फैसला सुना सकता है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 12:36 PM
वोडाफोन आइडिया के शेयर 5% टूटे, सुप्रीम कोर्ट से आज आ सकता है बड़ा फैसला, ₹9450 करोड़ का मामला
Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) की अतिरिक्त AGR मांग को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 6 अक्टूबर को 5% तक की तेज गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट ऐसे समय में आई है, जब सुप्रीम कोर्ट आज कंपनी के एडिशनल एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया को लेकर दाखिल याचिका पर महत्वपूर्ण फैसला सुना सकता है। इस याचिका पर पिछले एक महीने में दो बार सुनवाई की तारीख टलने के बाद अब यह मामला अंतिम चरण में पहुंच गया है।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार इस बीच वोडाफोन आइडिया के बकाये को लेकर एक वन-टाइम सेटलमेंट पर विचार कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ब्याज और पेनाल्टी में राहत देकर बाद में मूल राशि पर भी छूट देने की संभावना पर विचार कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकारी अधिकारी इस रूपरेखा का मसौदा तैयार कर रहे हैं और इसे भारत व ब्रिटेन ब्रिटेन के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में भी एक अहम कदम माना जा रहा है।

वोडोफोन आइडिया की याचिका पर अब तक क्या हुआ?

19 सितंबर: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसे वोडाफोन आइडिया की याचिका पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन कोई ठोस समाधान जरूरी है क्योंकि सरकार खुद कंपनी में इक्विटी होल्डर है। अदालत ने उस दिन सुनवाई टालकर नई तारीख 26 सितंबर तय की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें