वोडाफोन-आइडिया का शेयर 19 सितंबर को तकरीबन 20 पर्सेंट लुढ़क गया। यह जनवरी 2022 के बाद कंपनी के शेयरों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। सुप्रीम कोर्ट ने एजीआर बकाया को लेकर टेलीकॉम कंपनियों की क्यूरेटिव याचिकाएं खारिज कर दी हैं, जिसका असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला। इस गिरावट के साथ ही वोडाफोन आइडिया का शेयर 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे बंद हुआ, जो इस साल जून के बाद पहली बार देखने को मिला है। कंपनी का स्टॉक अपने हालिया पीक 19.18 रुपये से तकरीबन आधे पर पहुंच चुका है।