टेलीकॉम इंडस्ट्री का फोकस भले ही 5जी पर है, लेकिन वोडाफोइन आइडिया अपने 2जी ग्राहकों पर दांव लगा रही है। कंपनी 2जी ग्राहकों की बदौलत अपना रेवेन्यू बढ़ाना चाहती है। हालांकि, वह देशभर में 5जी सेवाओं के विस्तार की रफ्तार बढ़ाना चाहती है। वोडाफोन आइडिया का मानना है कि शॉर्ट टर्म में स्टैबिलिटी के लिए उसके 2जी यूजर्स जरूरी हैं। कंपनी का फोकस एआरपीयू में इजाफा, ब्रांड में भरोसा बढ़ाने और 17 प्रायरिटी सर्कल्स और 29 शहरों में 5जी सेवाएं उपलब्ध कराने पर है।
