Get App

Vodafone Idea का फोकस फिलहाल 2G यूजर्स पर होगा, कंपनी के सीएमओ ने बताया पूरा प्लान

वोडाफोन आइडिया का मानना है कि शॉर्ट टर्म में स्टैबिलिटी के लिए उसके 2जी यूजर्स जरूरी हैं। कंपनी का फोकस एआरपीयू में इजाफा, ब्रांड में भरोसा बढ़ाने और 17 प्रायरिटी सर्कल्स और 29 शहरों में 5जी सेवाएं उपलब्ध कराने पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 7:17 PM
Vodafone Idea का फोकस फिलहाल 2G यूजर्स पर होगा, कंपनी के सीएमओ ने बताया पूरा प्लान
वोडाफोन आइडिया 2जी ग्राहकों की बदौलत अपना रेवेन्यू बढ़ाना चाहती है।

टेलीकॉम इंडस्ट्री का फोकस भले ही 5जी पर है, लेकिन वोडाफोइन आइडिया अपने 2जी ग्राहकों पर दांव लगा रही है। कंपनी 2जी ग्राहकों की बदौलत अपना रेवेन्यू बढ़ाना चाहती है। हालांकि, वह देशभर में 5जी सेवाओं के विस्तार की रफ्तार बढ़ाना चाहती है। वोडाफोन आइडिया का मानना है कि शॉर्ट टर्म में स्टैबिलिटी के लिए उसके 2जी यूजर्स जरूरी हैं। कंपनी का फोकस एआरपीयू में इजाफा, ब्रांड में भरोसा बढ़ाने और 17 प्रायरिटी सर्कल्स और 29 शहरों में 5जी सेवाएं उपलब्ध कराने पर है।

2G सर्विसेज का इस्तेमाल जारी रहेगा

Vodafone Idea के चीफ मार्केटिंग अफसर अवनीश खोसला ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के दौरान मनीकंट्रोल को बताया, "बड़ी संख्या में मोबाइल यूजर्स आने वाले समय में भी 2जी फोन का इस्तेमाल जारी रखेंगे। इसकी बड़ी वजह यह है कि वे 5जी स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते। अब भी 2G और 4G स्मार्टफोन के दाम में काफी अंतर है। 2जी का फोन 700-800 रुपये में आ जाता है, जबकि 4जी स्मार्टफोन की कीमत 6000 रुपये से ऊपर है।"

यूजर्स को कंपनी के साथ बनाए रखने पर फोकस 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें