Get App

Q4 नतीजों के बाद Waaree Energies 15% चढ़ा, 15 करोड़ शेयरों के लिए खत्म होने वाला है 6 महीने का लॉक इन

Waaree Energies Share Price: वारी एनर्जीज का शेयर केवल एक सप्ताह में लगभग 35 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी के शेयर अक्टूबर 2024 में लिस्ट हुए थे। मार्च 2025 तक कंपनी के पास 25 गीगावाट से अधिक की ऑर्डर बुक थी, जिसकी वैल्यू 47,000 करोड़ रुपये है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 5:53 PM
Q4 नतीजों के बाद Waaree Energies 15% चढ़ा, 15 करोड़ शेयरों के लिए खत्म होने वाला है 6 महीने का लॉक इन
Waaree Energies के मालिकों के लिए Q4 में मुनाफा 34 प्रतिशत बढ़कर 618.91 करोड़ रुपये रहा।

Waaree Energies Stock Price: सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयरों में 23 अप्रैल को बीएसई पर 15 प्रतिशत की तेजी आई। कीमत 3006.15 रुपये पर बंद हुई। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 19.4 प्रतिशत तक चढ़कर 3119.90 रुपये के हाई तक चला गया था। एक दिन पहले कंपनी ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए थे। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 35.6 प्रतिशत बढ़कर 644.47 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 34 प्रतिशत बढ़कर 618.91 करोड़ रुपये रहा।

इनकम सालाना आधार पर 37.69 प्रतिशत बढ़कर 4,140.92 करोड़ रुपये रही। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वारी एनर्जीज का शुद्ध मुनाफा 51 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,928.13 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 1867.39 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की आमदनी 27.62 प्रतिशत बढ़कर 14,846.06 करोड़ रुपये रही।

मार्च 2025 तक Waaree Energies के पास 25 गीगावाट से अधिक की ऑर्डर बुक थी, जिसकी वैल्यू 47,000 करोड़ रुपये है। EBITDA साल-दर-साल आधार पर 120.5 प्रतिशत बढ़कर 922.6 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन पिछले साल के 14.3 प्रतिशत से बढ़कर 23 प्रतिशत हो गया। वारी एनर्जीज ने वित्त वर्ष 2026 में 5,500-6,000 करोड़ रुपये के EBITDA का अनुमान लगाया है।

15 करोड़ शेयरों के​ लिए 25 अप्रैल को खत्म हो रहा लॉक इन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें