Waaree Energies Stock Price: सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयरों में 23 अप्रैल को बीएसई पर 15 प्रतिशत की तेजी आई। कीमत 3006.15 रुपये पर बंद हुई। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 19.4 प्रतिशत तक चढ़कर 3119.90 रुपये के हाई तक चला गया था। एक दिन पहले कंपनी ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए थे। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 35.6 प्रतिशत बढ़कर 644.47 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 34 प्रतिशत बढ़कर 618.91 करोड़ रुपये रहा।
