Waaree Renewable share: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में आज 20 जनवरी को 7 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 2.91 फीसदी की बढ़त के साथ 1074.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी को एक प्रमुख विंड एनर्जी कंपनी से लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) प्राप्त हुआ। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 11,203 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 3037.75 रुपये और 52-वीक लो 530.02 रुपये है।
