अगले सप्ताह फेडरल रिजर्व पर सबकी नजर रहेगी। बाजार में इस बात को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक अपनी मौद्रिक नीति बैठक में ब्याज दरों में कितनी कटौती करेगा और आने वाले महीनों में वह उधार लेने की लागत को किस गति से घटाएगा। एसएंडपी 500 इंडेक्स (.SPX), जुलाई के रिकॉर्ड हाई से केवल 1% पीछे है। हालांकि अर्थव्यवस्था से जुड़ी चिंताओं और फेड की 17-18 सितंबर की बैठक में कटौती के आकार पर लगी नजरों के बीच बाजार में उठापटक देखने को मिली है।