Get App

हॉट सीपीआई डेटा से पिघला अमेरिकी बाजार, वॉल स्ट्रीट में जनवरी के बाद से दिखी सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट

मई में US consumer prices में उम्मीद से ज्यादा तेज वृद्धि और आक्रामक ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका के चलते बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 11, 2022 पर 8:29 AM
हॉट सीपीआई डेटा से पिघला अमेरिकी बाजार, वॉल स्ट्रीट में जनवरी के बाद से दिखी सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट
अमेरिकी लेबर डिपार्टमेंट के मुताबिक सीपीआई अप्रैल में 0.3 प्रतिशत की बढ़त के बाद मई में 1 प्रतिशत बढ़ा है

कल यानी शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी शेयरों (US stocks) ने जनवरी के बाद से प्रतिशत आधार पर अपनी सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की और शुक्रवार के दिन तेज गिरावट के साथ बंद हुए। मई में अमेरिकी कंज्यूमर प्राइसेस (US consumer prices) में उम्मीद से ज्यादा तेज वृद्धि ने फेडरल रिजर्व द्वारा अधिक आक्रामक ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका के चलते बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली।

टेक और ग्रोथ शेयर्स जिनका वैल्यूएशन भविष्य के नकदी प्रवाह पर अधिक निर्भर करता है, ऐसे शेयरों ने गिरावट में सबसे बड़ी भूमिका निभाई। वहीं S&P 500 में सबसे ज्यादा नुकसान Microsoft Corp, Amazon.com Inc और Apple Inc के शेयरों को हुआ।

इन्फ्लेशन रिपोर्ट के बाद दरों में वृद्धि के प्रति अत्यधिक संवेदनशील रहने वाला दो वर्षीय ट्रेजरी यील्ड्स बढ़कर 3.057 प्रतिशत हो गया। इसमें जून 2008 के बाद सबसे अधिक बढ़त देखने को मिली। बेंचमार्क 10-वर्षीय यील्ड्स 3.178% तक पहुंच गया और इसमें 9 मई के बाद सबसे अधिक इजाफा देखने को मिला है।

अमेरिकी लेबर डिपार्टमेंट की रिपोर्ट से पता चला है कि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) अप्रैल में 0.3 प्रतिशत की बढ़त के बाद पिछले महीने 1 प्रतिशत बढ़ा है। रॉयटर्स द्वारा किए गए पोल में अर्थशास्त्रियों ने मासिक सीपीआई में 0.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें