कल यानी शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी शेयरों (US stocks) ने जनवरी के बाद से प्रतिशत आधार पर अपनी सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की और शुक्रवार के दिन तेज गिरावट के साथ बंद हुए। मई में अमेरिकी कंज्यूमर प्राइसेस (US consumer prices) में उम्मीद से ज्यादा तेज वृद्धि ने फेडरल रिजर्व द्वारा अधिक आक्रामक ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका के चलते बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली।