महिंद्रा एंड महिंद्रा की हाल ही में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक गाड़ी BE 6e विवादों में आ गई है। दरअसल एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने 6E नाम को लेकर ट्रेडमार्क उल्लंघन का मुकदमा दायर कर दिया है। इंडिगो का कहना है कि “6E” इंडिगो एयरलाइन का फ्लाइट कोड है और महिंद्रा एंड महिंद्रा इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता। इंडिगो का कहना है कि 6E पिछले 18 सालों से इंडिगो की पहचान है। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या BE 6e के लॉन्च पर संकट आ गया है या फिर BE 6e का लॉन्च तय वक्त पर ही होगा?
अदालत में 9 दिसंबर को होगी सुनवाई
इंडिगो एयरलाइंस मदर कंपनी इंटर ग्लोब एविएशन ने M&M की इलेक्ट्रिक एसयूवी, BE 6e में '6E' ब्रांडिंग के इस्तेमाल को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड (MEAL) के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन का मुकदमा दायर किया है। इंडिगो ने '6E' नाम पर अपना हक जताया है। यह मामला मंगलवार को जस्टिस अमित बंसल के सामने पेश हुआ था, लेकिन इसकी सुनवाई 9 दिसंबर के लिए स्थगित कर दी गई है। इंडिगो के वकील संदीप सेठी ने अदालत को बताया कि दोनों पक्षों के बीच इस मुद्दे पर बातचीत हो रही। महिंद्रा ने सोमवार शाम को इस मुद्दे पर एयरलाइन से संपर्क किया था।
इंडिगो का कहना है कि 6E उसका है। 6E पिछले 18 सालों से इंडिगो की पहचान है। इंडिगो की दलील है कि 6E एयरलाइन का फ्लाइट कोड है। कंपनी ब्रांड पहचान की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएगी।
6E पर M&M का भी बयान आया है। इसमें कहा गया है कि कंपनी ने BE 6e ट्रेड मार्क रजिस्ट्रेशन की अर्जी दी है। BE 6e ट्रेड मार्क को लेकर कोई टकराव नहीं है। M&M ट्रेड मार्क का 6e IndiGo के 6E से अलग है। कंपनी ने ये भी कहा है कि मसले का हल निकालने के लिए IndiGo से बातचीत जारी है।