आज बाजार में लगातार चौथे हफ्ते भी बिकावाली का दौर रहा। दरअसल US और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से भारतीय बाजार भी चिंता में हैं। सेंसेक्स में करीब 70 अंकों की गिरावट रही तो वहीं निफ्टी 11800 के नीचे बंद हुआ। NIFTY में दबाव बनाने वाले शेयर ONGC, JSW STEEL और TATA STEEL रहे। आज ऑयल एंड गैस, मेटल शेयरों में ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं, कैपिटल गुड्स, इंफ्रा शेयरों में खरीदारी रही।