Get App

Wedding Stocks: 60 दिन, 48 लाख शादियां, ₹6 लाख करोड़ खर्च, इन शेयरों पर दांव लगाकर आप भी करें बंपर कमाई

Wedding Stocks: शादियों के सीजन में लोग झमाझम खर्च करते हैं। इसके लिए लंबे समय तक पूंजी जोड़ी जाती है। हो भी क्यों न, किसी भी लड़के-लड़की की जिंदगी में सबसे बड़े जश्न का दिन यही तो होता है। ऐसे में समय कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है। एक निवेशक के तौर पर इसे आप भी भुना सकते हैं और यहां कुछ ऐसे स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है, जिनकी चमक शादियों के इस सीजन में बढ़ सकती है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 12, 2024 पर 11:42 AM
Wedding Stocks: 60 दिन, 48 लाख शादियां, ₹6 लाख करोड़ खर्च, इन शेयरों पर दांव लगाकर आप भी करें बंपर कमाई
Wedding Season: अगले दो महीने यानी नवंबर-दिसंबर 2024 में 48 लाख शादियों में 5.9 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। पिछले साल के मुकाबले यह तगड़ा उछाल है। पिछले साल शादियों के इस सीजन में 4.3 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए थे। (File Photo- Pexels)

Wedding Stocks: बच्चों की शादियों के लिए मां-बाप जिंदगी भर पाई-पाई जोड़ते हैं और कोशिश करते हैं कि कोई कसर बाकी न रह जाए। इस सीजन का न सिर्फ शादी करने वाले लड़के-लड़कियों को बल्कि कंपनियों को भी साल भर इंतजार रहता है। हो भी क्यों न, इस दौरान पूरा मार्केट गुलजार हो जाता है। ट्रेड बॉडी कंफेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के मुताबिक अगले दो महीने यानी नवंबर-दिसंबर 2024 में 48 लाख शादियों में 5.9 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। पिछले साल के मुकाबले यह तगड़ा उछाल है। पिछले साल शादियों के इस सीजन में 4.3 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

सिर्फ दिल्ली की बात करें तो इस साल दो महीने में 4.5 लाख शादियों में 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। अब सवाल उठता है कि इस खर्च में कुछ कमाई भी हो सकती है? जवाब है, हां...शादियों के इस सीजन में कुछ कंपनियां के शेयरों में पैसे लगाकर शानदार मुनाफा हासिल किया जा सकता है। इन स्टॉक्स के बारे में नीचे कुछ आइडियाज दिए जा रहे हैं। यहां लगभग हर शॉपिंग से जुड़े 2-2 स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है।

Jewellery Stocks

शादियों का सीजन हो तो सबसे पहले जिक्र गहनों का ही आता है। अब ज्वैलरी से जुड़े स्टॉक्स की बात करें तो इस सेगमेंट की सिरमौर कंपनी टाटा ग्रुप की टाइटन है। इसके शेयर अभी 3475.10 रुपये पर हैं जो एक साल के हाई 3885.00 रुपये (30 अप्रैल 2024) से करीब 11 फीसदी डाउनसाइड है। टाइटन के अलावा एक और कंपनी तेजी से बढ़ रही है-कल्याण ज्वैलर्स। इसके शेयर अभी 720.90 रुपये पर हैं जो एक साल के हाई 786.00 रुपये (23 सितंबर 2024) से 8 फीसदी डाइनसाइड है। पिछले साल 19 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 265.65 रुपये पर था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें