Weekly Gainers Stocks: भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी हफ्ते (23 जून से 27 जून) हरे निशान में बंद हुए। क्रूड ऑयल में नरमी, भूराजनीतिक तनावों में कमी, FII की ओर से लगातार खरीदारी और मानसून के अच्छे संकेतों ने शेयर बाजार में तेजी को बढ़ावा दिया। बीएसई सेंसेक्स इस हफ्ते 1,650.73 अंक या 2 फीसदी बढ़कर 84,058.90 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी इंडेक्स 525.4 अंक या 2.09 फीसदी बढ़कर 25,637.80 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान कई शेयरों ने भी अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया। आइए इस हफ्ते के 5 सबसे अधिक चढ़ने वाले शेयरों के बारे में जानते हैं-
1. आरएलएफ लिमिटेड (RLF Ltd)
यह इस कारोबारी हफ्ते का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। बस पिछले 5 दिनों में इस शेयर ने 70.3 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह अदर टेक्सटाइल्स सेक्टर की एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 13.39 करोड़ रुपये है। हालांकि यह ध्यान दिए जाने की जरूरत है कि इस शेयर का पिछली 4 तिमाहियों का अर्निंग प्रति शेयर (EPS) शून्य है।
इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 57.1% का धांसू रिटर्न दिया है। यह एक बेहद छोटी नॉन-बैकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, जिसका मार्केट कैप महज 11.40 करोड़ रुपये है। एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, इस कंपनी का भी पिछली 4 तिमाहियों का ईपीएस शून्य है।
3. थॉमस स्कॉट इंडिया (Thomas Scott India)
इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 35.3% का तगड़ा रिटर्न दिया है। यह गारमेंट्स एंड अपैरल सेक्टर में काम करने वाली एक छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 490.04 करोड़ रुपये है। हालांकि एक्सचेंज पर मौजूद इस बात पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि पिछले 30 दिनों में इस शेयर में कारोबार करने वाले यूनिक यूजर/पैन की औसत डेली संख्या 100 से कम है।
4. जय बालाजी इंडस्ट्रीज (Jai Balaji Industries)
इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 34.2% का दमदार रिटर्न दिया है। यह आयरन एंड स्टील सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है और इसका मार्केट कैप करीब 12,292.59 करोड़ रुपये है। हालांकि यह ध्यान दिए जाने की जरूरत है कि पिछले 5 कारोबारी दिनों के दौरान इसके क्लोज-टू-क्लोज मार्केट प्राइस में 25% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
5. लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स (Lloyds Engineering Works)
इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 32.34% का शानदार रिटर्न दिया है। यह 1,512.35 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली एक छोटी कंपनी है। शुक्रवार 27 जून को इसके शेयर बीएसई पर 10.11 फीसदी की तेजी के साथ 49.02 रुपये के भाव पर बंद हुए।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।