रिजल्ट सीजन से क्या मिल रहे इशारे, जानें कंपनियों के अर्निंग को लेकर क्या है बाजार जानकारों की राय?

पंकज जैन का कहना है कि बाजार को तिमाही नतीजों को लेकर पहले से ही बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं थी। हर कोई नतीजों के बाद कंपनियों की कमेंट्री पर फोकस कर रहा है। आईटी कंपनियों के नतीजों को ही देखें तो अब तक आए कंपनियों के नतीजे काफी मिले-जुले रहे है। पोस्ट रिजल्ट भी अभी तक कंपनियों की कमेंट्री भी बहुत आशाजनक नहीं रही है।

अपडेटेड Jul 19, 2025 पर 12:25 PM
Story continues below Advertisement
पंकज जैन का कहना है कि बाजार को तिमाही नतीजों को लेकर पहले से ही बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं थी। हर कोई नतीजों के बाद कंपनियों की कमेंट्री पर फोकस कर रहा है।

एक कदम आगे, दो कदम पीछे। शेयर बाजार में आजकल कुछ ऐसा ही चल रहा है। ट्रंप के टैंट्रम को लोग भूलने लगे थे या फिर कर कहें कि ऊब गए थे। बाजार ने रफ्तार पकड़नी शुरू ही की थी कि पहली तिमाही के कंपनियों के शुरुआती नतीजों ने बाजार को निराश किया। और बाजार ने निवेशकों को। ऐसे बाजार में आपको क्या करना चाहिए। पैसा बचा कर अभी रखें। या फिर लगाएं। लगाएं तो कहां लगाएं। किस सेक्टर में अभी भी दम बचा हुआ है। आखिर क्या सोचकर FII माल बेच रहा है औऱ क्या सोचकर DII माल खरीद रहा है। ऐसे में बाजार जानकारों का क्या कहना है कि आइए डालते है एक नजर।

Trust MF के CIO मिहिर वोरा का कहना है कि अर्निंग सीजन की शुरुआत मिक्स बैग से हुई है क्योंकि आईटी कंपनीज़ के जो रिजल्ट आए वो तो डिसपॉइंटिंग थे । हालांकि यह बहुत ज्यादा अनएक्सेक्टेड था। वहीं बैंक सेक्टर के नतीजों को लेकर भी उम्मीद थी कि उनके मार्जिन में दबाव दिखेगा। लॉर्ज बैंकों में मार्जिन प्रेशर का अनुमान लगाकर बाजार चल ही रहा था। अभी भी कंपनियों के अर्निंग को लेकर मिलाजुला नजरिया बना हुआ है। हालांकि मिड-स्मॉलकैप कंपनियों के नतीजे बेहतर आने की उम्मीद है। बाजार में उतार-चढ़ाव ग्लोबल फैक्टर्स को लेकर बनी हुई है। ट्रंप टैरिफ को लेकर बनी अनिश्चितता जब तक खत्म नहीं होती बाजार वेट एंड वॉच मोड़ में नजर आएगा।

डिफेंस सेक्टर पर बात करते हुए मिहिर वोरा ने कहा कि स्ट्रक्चर्ली सेक्टर काफी मजबूत है, लेकिन जिस तरह से डिफेंस शेयरों में एका-एक तेजी आई थी अब स्टॉक थोड़ा सुस्ता रहे है। पिछले 4-5 महीने में सरकार से मिले डिफेंस कंपनियों को ऑर्डर, ऑपरेशन सिंदुर, बजट में सेक्टर पर अतिरिक्त खर्च बढ़ाने का एलान ये सभी खबर सेक्टर के लिए काफी पॉजिटिव थी जो इस सेक्टर से जुड़े शेयरों में भी दिखा। अगर शेयर 40-50 फीसदी चढ़े है और अब अगर उसमें करेक्शन दिखाई देता है तो इसमें आश्चर्यजनक कोई बात नहीं है। लॉन्ग टर्म स्टोरी अभी भी डिफेंस शेयरों की अच्छी है।


S W Capital के डायरेक्टर पंकज जैन का कहना है कि बाजार को तिमाही नतीजों को लेकर पहले से ही बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं थी। हर कोई नतीजों के बाद कंपनियों की कमेंट्री पर फोकस कर रहा है। आईटी कंपनियों के नतीजों को ही देखें तो अब तक आए कंपनियों के नतीजे काफी मिले-जुले रहे है। पोस्ट रिजल्ट भी अभी तक कंपनियों की कमेंट्री भी बहुत आशाजनक नहीं रही है। यहीं कारण है कि बाजार इसपर रिएक्ट कर रहा है। बाजार में 24800-24900 के स्तर पर टेक्निकल रिबाउंड देखने को मिल सकता है। जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच बाजार में थोड़े समय के लिए सतर्क रहने की सलाह होगी।

Market This week: बाजार में लगातार तीसरे हफ्ते भी रही गिरावट जारी, रुपया भी रहा कमजोर

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 19, 2025 12:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।