Get App

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने से शेयर बाजार पर क्या पड़ेगा असर? विस्तार से समझें पूरा मामला

ट्रंप ने तीन देशों- कनाडा, मैक्सिको और चीन पर फिर से टैरिफ लगा दिया है। कनाडा और मैक्सिको पर उन्होंने 25% और चीन पर 10% टैरिफ का ऐलान किया है। इससे आज पूरा ग्लोबल शेयर मार्केट्स कांप गया। लेकिन यहां असल सवाल यह है कि आखिर भारत पर, और खासतौर से भारत की इकोनॉमी और उसके शेयर मार्केट पर ट्रंप के इन ऐलानों से क्या असर पड़ेगा। क्या इसमें नुकसान होगा या फिर कुछ फायदे वाली भी बात है?

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 03, 2025 पर 6:53 PM
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने से शेयर बाजार पर क्या पड़ेगा असर? विस्तार से समझें पूरा मामला
ट्रंप के चीन पर टैरिफ लगाने से भारतीय मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को काफी फायदा हो सकता है

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब से दोबारा गद्दी पर बैठे है, हर दिन वह कुछ नया धमाका कर रहे हैं। आज भी, 3 फरवरी को उनके एक फैसले से पूरे ग्लोबल मार्केट्स में खलबची मची रही। भारत का शेयर बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुआ। हुआ ये है कि ट्रंप ने तीन देशों- कनाडा, मैक्सिको और चीन पर फिर से टैरिफ लगा दिया है। कनाडा और मैक्सिको पर उन्होंने 25% और चीन पर 10% टैरिफ का ऐलान किया है। इससे आज पूरा ग्लोबल शेयर मार्केट्स कांप गया। लेकिन यहां असल सवाल यह है कि आखिर भारत पर, और खासतौर से भारत की इकोनॉमी और उसके शेयर मार्केट पर ट्रंप के इन ऐलानों से क्या असर पड़ेगा। क्या इसमें नुकसान होगा या फिर कुछ फायदे वाली भी बात है?

डोनाल्ड ट्रंप के फैसले का भारत पर 2 बड़ा असर पड़ सकता है। इसमें एक खबर अच्छी है और दूसरी बुरी। अच्छी खबर यह है कि ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा के साथ-साथ चीन पर भी टैरिफ लगाया है। इससे इन तीनों देशों से अमेरिका में जाने वाले समान महंगे हो जाएंगे। इसका सीधा असर यह होगा कि जिन अमेरिकी कंपनियों ने अभी तक चीन, मैक्सिको, कनाडा से समान खरीद रही हैं और उन्हें अब सस्ते समान के लिए नए सप्लायर्स की तलाश करनी पड़ेगी। वैसे भी पिछले कुछ सालों से भारत को चीन के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, और 'चाइना प्लस वन' रणनीति के तहत अब अधिक से अधिक उत्पादन भारत में शिफ्ट होने की संभावना बढ़ गई। ऐसे में भारतीय मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को यहां पर बड़ा फायदा मिल सकता है।

लेकिन यहां पर कुछ चिंताएं भी है। कनाडा और मैक्सिको ने भी अमेरिका पर टैरिफ से जुड़ी जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है। चीन ने तो अमेरिका के इस फैसले को वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO) में चुनौती देने की बात कही है। इन सबके चलते वैश्विक स्तर पर एक ग्लोबल ट्रेड वार शुरू होने की आशंका बढ़ गई है। अगर ऐसा होता है, तो अभी पूरी दुनिया में जैसे समानों की आवाजाही है, उसमें रुकावटें आ सकती है।

इससे भारत में भी महंगाई बढ़ने की आशंका है क्योंकि कई जरूरी कंपोनेंट्स और कच्चा माल हम अभी भी विदेशों से ही आयात करते हैं। ऐसे में अगर इनकी कीमतें बढ़ती हैं, तो जाहिर सी बात हैकि घरेलू इंडस्ट्रीज पर दबाव पड़ेगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें