अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब से दोबारा गद्दी पर बैठे है, हर दिन वह कुछ नया धमाका कर रहे हैं। आज भी, 3 फरवरी को उनके एक फैसले से पूरे ग्लोबल मार्केट्स में खलबची मची रही। भारत का शेयर बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुआ। हुआ ये है कि ट्रंप ने तीन देशों- कनाडा, मैक्सिको और चीन पर फिर से टैरिफ लगा दिया है। कनाडा और मैक्सिको पर उन्होंने 25% और चीन पर 10% टैरिफ का ऐलान किया है। इससे आज पूरा ग्लोबल शेयर मार्केट्स कांप गया। लेकिन यहां असल सवाल यह है कि आखिर भारत पर, और खासतौर से भारत की इकोनॉमी और उसके शेयर मार्केट पर ट्रंप के इन ऐलानों से क्या असर पड़ेगा। क्या इसमें नुकसान होगा या फिर कुछ फायदे वाली भी बात है?
