Get App

Defence Stocks: डिफेंस शेयरों में धमाकेदार तेजी, तीन महीने में 131% तक चढ़ा भाव, जानिए 5 बड़े कारण

Defence Stocks: शेयर बाजार में आज 27 मई को चौतरफा गिरावट देखने को मिली। आईटी से लेकर बैंकिंग तक, सभी जगह निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली की। लेकिन इस सबके बीच एक सेक्टर ऐसा रहा, जिसकी कंपनियों के शेयरों में आज जमकर तेजी देखी गई। हम बात कर रहे हैं डिफेंस सेक्टर की। डिफेंस सेक्टर को लेकर आज के बाद एक कई बड़ी खबरें आईं, जिसके चलते इस सेक्टर की कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान 5 फीसदी तक उछल गए

Vikrant singhअपडेटेड May 27, 2025 पर 6:45 PM
Defence Stocks: डिफेंस शेयरों में धमाकेदार तेजी, तीन महीने में 131% तक चढ़ा भाव, जानिए 5 बड़े कारण
Defence Stocks: डिफेंस कंपनियों के शेयरों में ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही जबरदस्त तेजी देखी जा रही है

Defence Stocks: शेयर बाजार में आज 27 मई को चौतरफा गिरावट देखने को मिली। आईटी से लेकर बैंकिंग तक, सभी जगह निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली की। लेकिन इस सबके बीच एक सेक्टर ऐसा रहा, जिसकी कंपनियों के शेयरों में आज जमकर तेजी देखी गई। हम बात कर रहे हैं डिफेंस सेक्टर की। डिफेंस सेक्टर को लेकर आज के बाद एक कई बड़ी खबरें आईं, जिसके चलते इस सेक्टर की कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान 5 फीसदी तक उछल गए।

भारत डायनेमिक्स (BDL), मझगांव डॉक (Mazagon Dock), कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), गार्डनरीच शिपबिल्डर्स (GRSE), बीईएमएल (BEML), पारस डिफेंस (Paras Defence), आइडियाफोर्ज (IdeaForge), अपोलो फोर्ज (Apollo Micro) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), सभी में जोरदार तेजी देखी गई। Nifty India Defence Index तो 1.4% उछलकर 8,674.05 के अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गए।

डिफेंस शेयरों में इस तेजी के पीछे 5 मुख्य वजह रहे-

1. भारत बनाएगा पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें