Vedanta Demerger Plan: माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता (Vedanta) के कारोबार को पांच हिस्सों में बांटने का रास्ता साफ हो चुका है। इस डीमर्जर प्लान को पिछले हफ्ते 18 फरवरी को शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स की मंजूरी मिल गई। अब इसे सरकार और नियामकों की मंजूरी लेनी बाकी है। मैनेजमेंट का अनुमान है कि डीमर्जर की पूरी प्रक्रिया अगले वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही तक पूरी हो जाएगी। पहले डीमर्जर प्लान के तहत वेदांता के पूरे कारोबार को छह अलग लिस्टेड कंपनियों में बांटना था। हालांकि इस साल की शुरुआत में कंपनी ने ऐलान किया कि वह अपने बेस मेटल्स कारोबार को अभी अलग नहीं करेगी। कंपनी ने कहा कि इस पर आने वाले समय में तब विचार किया जाएगा जब यह बिजनेस मेच्योर हो जाएगा।
