Get App

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में क्या होनी चाहिए निवेश रणनीति, समझें अनुज सिंघल से आज की रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 55,200-55,300 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 54,800-55,000 पर है। पहला रजिस्टेंस 55,500-55,600 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55,800-56,000 पर है। खरीदारी का जोन 55,000-55,200 पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 54,800 पर लगाए

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 8:47 AM
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में क्या होनी चाहिए निवेश रणनीति, समझें अनुज सिंघल से आज की रणनीति
अनुज सिंघल ने कहा कि आज की बेसिक रेंज 24,250-24,450 पर है जबकि खरीदारी का जोन 24,250-24,300 पर है

Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है, कल बाजार बंद हैं। ऑप्शंस राइटर्स की रेंज 24,250-24,450 है। इसी रेंज में स्मार्ट तरीके से ट्रेड करने की जरूरत है। अगर किसी तरफ ऑप्शन राइटर फंसा तो बड़ी ट्रेड मिलेगी। 24,400 पर बाजार साफ तौर पर फंस रहा है। लेकिन बाजार गिरने को भी तैयार नहीं है। बाजार को एक नया बाहुबली मिल चुका है। दो दिनों से रिलायंस ही निफ्टी को संभाल रहा है। आज भी घरेलू इकोनॉमी से जुड़ी कंपनियों के नतीजों का बड़ा दिन है। बंधन बैंक, फेडरल, एक्साइड, IOC जैसी कंपनियों के नतीजे आज आएंगे। टैरिफ वॉर वाला मामला अब पूरी तरह से ठंडा पड़ चुका है। बस रिस्क ये है कि अमेरिका में मंदी आई तो IT सेक्टर कमजोर होगा

बाजार: अब यहां से क्या?

अनुज सिंघल ने कहा कि कल इंट्राडे में बाजार थोड़ा विचलित हुआ। हम सभी जानते हैं कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया जाएगा। लेकिन वो कब और कैसे होगा हमें नहीं पता। और न ही हमें पता होने की जरूरत, ये काम सेना का है। अगर इस वजह से बाजार गिरा तो खरीदारी का मौका होगा। आप सिर्फ इस कारण से बाजार से बाहर नहीं रह सकते। बाजार की रैली में हिस्सा जरूर लें। अगर डर लग रहा है तो पोजीशन हेज कर लें। फोकस वहां रखें जहां नतीजे अच्छे आए हैं

या फिर वहां जहां पोजीशनिंग काफी अच्छी है। आज बाजार के रडार पर कई शेयर रहेंगे। बजाज फाइनेंस के नतीजे अच्छे हैं लेकिन शेयर पहले से ही काफी चल चुका है। बजाज फाइनेंस की गाइडेंस थोड़ी सी नरम है।

बजाज फाइनेंस FY26 गाइडेंस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें