Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है, कल बाजार बंद हैं। ऑप्शंस राइटर्स की रेंज 24,250-24,450 है। इसी रेंज में स्मार्ट तरीके से ट्रेड करने की जरूरत है। अगर किसी तरफ ऑप्शन राइटर फंसा तो बड़ी ट्रेड मिलेगी। 24,400 पर बाजार साफ तौर पर फंस रहा है। लेकिन बाजार गिरने को भी तैयार नहीं है। बाजार को एक नया बाहुबली मिल चुका है। दो दिनों से रिलायंस ही निफ्टी को संभाल रहा है। आज भी घरेलू इकोनॉमी से जुड़ी कंपनियों के नतीजों का बड़ा दिन है। बंधन बैंक, फेडरल, एक्साइड, IOC जैसी कंपनियों के नतीजे आज आएंगे। टैरिफ वॉर वाला मामला अब पूरी तरह से ठंडा पड़ चुका है। बस रिस्क ये है कि अमेरिका में मंदी आई तो IT सेक्टर कमजोर होगा
