Credit Cards

DMart Share Price: नतीजे के बाद 5% टूटा शेयर, ब्रोकरेज ने घटा दिया टारगेट प्राइस

DMart Share Price: हाइपरमार्केट चेन डीमार्ट (DMart) की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयर आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी 5 फीसदी टूट गए। इसके शेयरों में यह गिरावट मार्च तिमाही के मिले-जुले नतीजे के चलते आई है। तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस भी घटा दिया है। चेक करें कि अब ब्रोकरेज ने डीमार्ट के लिए क्या टारगेट रखा है

अपडेटेड May 15, 2023 पर 4:38 PM
Story continues below Advertisement
मार्च तिमाही में Dmart का रेवेन्यू सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़ गया और रिटेल एरिया भी 17 फीसदी बढ़ा। हालांकि दो साल से पुराने स्टोर्स का 11 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी छमाही में बहुत कमजोर है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    DMart Share Price: हाइपरमार्केट चेन डीमार्ट (DMart) की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयरों में आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी बिकवाली का दबाव दिखा। BSE Sensex में आज आधे फीसदी से अधिक तेजी रही जबकि डीमार्ट 5 फीसदी के करीब फिसल गया। इसके शेयरों में यह गिरावट मार्च तिमाही के मिले-जुले नतीजे के चलते आई है। भाव में थोड़ी रिकवरी तो हुई लेकिन दिन के आखिरी में यह 4.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 3524.80 रुपये पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 3501.10 रुपये पर आ गया था। तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस भी घटा दिया है।

    DMart के टारगेट प्राइस में ब्रोकरेज ने क्यों की कटौती

    मार्च तिमाही में डीमार्ट का रेवेन्यू सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़ गया और रिटेल एरिया भी 17 फीसदी बढ़ा। हालांकि दो साल से पुराने स्टोर्स का 11 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी छमाही में बहुत कमजोर है। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक आम चीजों और कपड़ो की कमजोर बिक्री के चलते यह झटका लगा और इसने मार्जिन मिक्स को भी निगेटिव तरीके से प्रभावित किया। इसे Zudio और Max जैसे रिटेलर्स से कड़ी टक्कर मिल रही है।


    एक हफ्ते में खुल रहे ये तीन IPO,  65% के पार पहुंच चुकी है GMP

    वहीं प्रति स्क्वॉयर फीट रेवेन्यू भी 9 फीसदी रहा जो कोरोना से पहले यानी वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही से नीचे रही। हालांकि ई-कॉमर्स सेगमेंट में एग्रेसिव स्ट्रैटेजी इसके लिए पॉजिटिव फैक्टर हैं। इन सब वजहों से ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसकी होल्ड रेटिंग बरकरार रखी है लेकिन मार्च तिमाही के फीके नतीजे के चलते टारगेट प्राइस 3900 रुपये से घटाकर 3800 रुपये कर दिया है।

    DMart Q4 Results: शुद्ध मुनाफा 8% बढ़कर 460 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू 21% उछला

    कैसी रही कंपनी के लिए मार्च तिमाही

    मार्च तिमाही में डीमार्ट का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 460 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसके प्रॉफिट में 22 फीसदी की गिरावट आई। ऐसा ही मिला-जुला इसके रेवेन्यू में भी देखने को मिला। मार्च तिमाही में डीमार्ट को 10594 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड रेवेन्यू हासिल हुआ था। यह सालाना आधार पर करीब 21 फीसदी अधिक रहा लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 8 फीसदी से अधिक गिरावट आई।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।