Credit Cards

DMart Q4 Results: शुद्ध मुनाफा 8% बढ़कर 460 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू 21% उछला

DMart Q4 results: डीमार्ट (DMart) के नाम से कारोबार करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने शनिवार 13 मई को वित्त वर्ष 2023 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 8 फीसदी बढ़कर 460 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 427 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड May 13, 2023 पर 6:47 PM
Story continues below Advertisement
पूरे वित्त वर्ष 2023 में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शुद्ध मुनाफा 59% बढ़कर 2,379 करोड़ रुपये रहा

DMart Q4 results: डीमार्ट (DMart) के नाम से कारोबार करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने शनिवार 13 मई को वित्त वर्ष 2023 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 8 फीसदी बढ़कर 460 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 427 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 590 करोड़ रुपये था। एवेन्यू सुपरमार्ट्स का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 21 फीसदी बढ़कर 10,594 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8,786 करोड़ रुपये रहा था। वहीं दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 11,569 करोड़ रुपये रहा था।

मार्च तिमाही में DMart ने 18 नए रिटेल चेन खोले हैं। इसके साथ ही कंपनी के कुल स्टोर्स की संख्या अब बढ़कर 324 रुपये पर पहुंच गई है। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कंपनी ने अपने नेटवर्क में कुल 40 स्टोर जोड़े हैं।

पूरे वित्त वर्ष के आंकड़ें की बात करें, तो एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शुद्ध मुनाफा 59 फीसदी बढ़कर 2,379 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022 में 1,493 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 38 फीसदी बढ़कर 42,840 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 30,976 करोड़ रुपये रहा।


यह भी पढ़ें- कर्नाटक के बाद अब दिल्ली कितनी दूर? कांग्रेस के लिए कैसी स्ट्रैटेजी है कारगर?

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट वित्त वर्ष 2023 में 46 फीसदी बढ़ा। वहीं इसका प्रॉफिट मार्जिन बेहतर होकर 8.5 फीसदी रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 8.1 फीसदी था।

शुक्रवार 12 मई को डीमार्ट के शेयर एनएसई पर 0.80% की गिरावट के साथ 3,675 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 5.09% की तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसका शेयरों का भाव सिर्फ 3.20 फीसदी गिरा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।